न्यायालय परिसर में सुरक्षा के इंतजाम और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए जिला अभिभाषक संघ ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

जावरा न्यायालय में अभिभाषक के साथ मारपीट से आक्रोशित जिला अभिभाषक संघ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। उन्होंने अभिभाषकों की सुरक्षा की व्यवस्था करने की भी मांग की है।

न्यायालय परिसर में सुरक्षा के इंतजाम और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए जिला अभिभाषक संघ ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जावरा में अभिभाषक के साथ चेंबर में घुसकर मारपीट की घटना के विरोध में जिला अभिभाषक संघ ने तहसीलदार गोपाल सोनी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए न्यायालय परिसर में सुरक्षा के इंतजाम सुनिश्चित करने की मांग की। संघ ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने की भी मांग की।

जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट अभय शर्मा ने बताया 10 जनवरी को जावरा में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ईरशाद अख्तर मेव उनके पुत्र परवेज मेव के साथ न्यायालय परिसर स्थित चेंबर में 4-5 लोगों ने गंभीर मारपीट की थी। इससे अभिभाषकों में रोष है। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष शर्मा के अनुसार कई वर्षों से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है फिर भी यह लागू नहीं हो सका है। इससे ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने अपराधियों के मन में भय उत्पन्न करने के लिए ज्ञापन में शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने एवं जावरा में मारपीट करने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष नीरज सक्सेना एवं सचिव विकास पुरोहित उपस्थित थे।