Health Checkup Camp : निःशुल्क महिला एवं बालिका एनीमिया एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 24 को, लाभ लेने के लिए 22 तक यहां करवा सकते हैं पंजीयन
Health Checkup Camp : श्री सेवा संस्थान व लायंस के सहयोग से 24 अक्टूबर को निःशुल्क महिलाओं-बालिकाओं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
श्री सेवा संस्थान एवं लायंस क्लब रतलाम के सहयोग से ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता न्यास कर रहा आयोजन
रतलाम @ एसीएन टाइम्स . ब्राह्मण समाज छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता न्यास द्वारा 24 अक्टूबर 2021 को महिलाओं और बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर (Health Checkup Camp) का आयोजन किया जा रहा है। यह श्री सेवा संस्थान एवं लायंस क्लब रतलाम के सहयोग से आयोजित होगा। इसमें एनीमिया (रक्त अल्पता) एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए 22 अक्टूबर तक निर्धारित स्थलों पर पंजीयन करवाया जा सकता है।
यह जानकारी शिविर प्रभारी शरद चतुर्वेदी एवं ब्राह्मण समाज न्यास अध्यक्ष डॉ. अमर सारस्वत ने दी। पदाधिकारीद्वय ने बताया शिविर ( Health Checkup Camp) रविवार को लायंस हॉल, पावर हाउस रोड पर सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक लगेगा l पद्मश्री डॉ. लीला जोशी जी के मार्गदर्शन में संपन्न होने वाले शिविर के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य हैl पंजीयन के फॉर्म लायंस हॉल पावर हाउस रोड, शरद चतुर्वेदी जीवन बीमा कार्यालय इंदिरा नगर, अशोक कुमार रेवाशंकर पंड्या लोहार रोड, गुप्ता मेडिकल सैलाना बस स्टैंड, बाबा मेडिकल राम मंदिर के सामने, गोपाल पंड्या डालूमोदी बाजार सहित अन्य केंद्रों पर संपर्क किया जा सकता है l शिविर को सफल बनाने की अपील अनुराग लोखंडे, सत्येंद्र जोशी, सुरेश दवे, राजेश तिवारी (इप्का), गिरीश सारस्वत, राजेश डोरिया, राजेश तिवारी (एसबीआई), विनीता ओझा, सुरेश दवे आदि ने की है l
जानें क्या है एनीमिया और क्यों जरूरी है सही समय पर परीक्षण और उपचार
पद्मश्री डॉ. लीला जोशी के अनुसार एनीमिया यानी रक्त अल्पता। यह गंभीर समस्या है। भारत की 52 प्रतिशत महिलाएं और करीब 5 प्रतिशत किशोरियां एनीमिया से पीड़ित हैं। ये रक्त ्ल्पता आगे जाकर गंभीर बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती है। इसलिए इसकी सही समय पर जांच और निदान बहुत आवश्यक है। श्री सेवा संस्थान इस दिशा में विगत कई वर्षों से कार्य कर रहा है। अतः शिविर ( Health Checkup Camp) का लाभ लेकर शरीर में खून की कमी की जांच कराएं। यह जांच आसान है।
पंजीयन के लिए इन स्थानों पर भी कर सकते हैं संपर्क