कला-संस्कृति ! मालवा मीडिया फेस्ट-3 का शुभारम्भ आज, संविधान आधारित प्रदर्शनी लगेगी, कबीर भजन नाइट में पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया देंगे प्रस्तुति
रतलाम में सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय मालवा फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कला, संस्कृति, साहित्य सहित विभिन्न विधाओं का संगम देखने को मिलेगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सक्षम संचार फाउंडेशन (Saksham Sanchar Foundation) द्वारा मालवा मीडिया फेस्ट के तीसरे संस्करण का शुभारम्भ 9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को हो रहा है। मीडिया, कला और संस्कृति के इस बड़े उत्सव में पत्रकार, कलाकार, छात्र और सृजनकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान कबीर भजन, फैशन शो, राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चाएँ, लाइव रील-मेकिंग और स्टोरीटेलिंग जैसे कार्यक्रम होंगे। इसका लक्ष्य रचनात्मकता और मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ाना है।
आयोजन रतलाम शहर के स्टेशन रोड स्थित उजाला पैलेस होटल में हो रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में कला, संस्कृति, साहित्य सहित अन्य विदाओं का संगम देखने को मिलेगा। प्रारम्भ में पहले दिन 9 जनवरी को युवाओं को अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली भाभरा की यात्रा करवाई जाएगी। इस दौरान उन्हें मालवा की देशभक्ति और बलिदान की परम्परा से परिचित कराया जाएगा। इसी दिन शाम को संविधान आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। काकोरी कांड पर आधारित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके बाद प्रमुख आकर्षण होगी कबीर भजन नाइट रहेगी, जिसमें प्रसिद्ध लोकगायक पदमश्री प्रहलाद टिपानिया प्रस्तुति देंगे।
कल यह होगा

देश की प्रसिद्ध हस्तियाँ राष्ट्रीय सुरक्षा, सेना के अभियानों, संघ की सौ वर्ष की यात्रा, आदि गुरु शंकराचार्य जी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे। इसमें दुनिया के बेस्ट स्नाइपर लक्की बिस्ट भी शामिल होंगे। समिति के सदस्यों ने नगर के नागरिकों से इस अनूठे आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।
प्रमुख आकर्षण एक नजर में
- प्रसिद्ध हस्तियाँ: बॉलीवुड और OTT जगत के कलाकार, पत्रकार, और इनोवेटर शामिल होंगे।
- ज्ञानवर्धक सत्र : 'नया भारत - नया मीडिया', राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा, और 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे विषयों पर बातचीत।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम : प्रहलाद टिपानिया द्वारा कबीर भजन, थिएटर प्रदर्शन और संगीत।

- रचनात्मक प्रतियोगिताएँ : लाइव रील-मेकिंग प्रतियोगिता और स्टोरीटेलिंग सेशन।
- फैशन शो : पारंपरिक भारतीय और आधुनिक फैशन का संगम, सौम्या पांडेय 'फेस ऑफ द शो' होंगी।
- हैंडमेड स्टॉल्स: स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों के लिए एक मंच।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
