प्रशिक्षु IAS एवं IPS अफसरों ने समझीं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की बारीकियां, CM राइज विनोबा के विश्व का नंबर-1 स्कूल बनने कहानी भी जानी
12 प्रशिक्षु आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी इन दनों रतलाम जिले के भ्रमण पर हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में जाना और विश्व के नंबर 1 सीएम राइज विनोबा स्कूल में 2 घंटे भी गुजारे।
कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से की मुलाकात, 16 नवंबर तक रतलाम के भ्रमण पर रहेंगे
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी फाउण्डेंशन कोर्स के टीएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केन्द्रीय सेवाओं के प्रशिक्षु अधिकारी ‘‘फिल्ड स्टडी एण्ड रिसर्च प्रोग्राम’’ के तहत प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में जानने-समझने रतलाम आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने यहाँ कलेक्टर राजेश बाथम सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात की। अफसरों ने 'सीएम राइज विनोबा स्कूल' के नंबर 1 बनने की कहानी भी जानी। उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली भी समझी।

सर्वप्रथम प्रशिक्षु आईएएस एवं आईपीएस अफसर कलेक्ट्रेट पहुंचें। यहां कलेक्टर राजेश बाथम से मुलाकात की। कलेक्टर बाथम ने उनके साथ बैठक कर जिले के संबंध में जानकारी साझा की। उन्हें रतलाम जिले की विभिन्न विशेषताओं तथा विविधताओं के संबंध में अवगत कराया। जिले के उनके भ्रमण के बारे में बिंदुवार जानकारी भी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी रवि गुप्ता, सहायक परियोजना अधिकारी अरुण पाठक, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्देशक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
CM राइज विनोबा स्कूल में गुजारे 2 घंटे

अधिकारियों का दल विश्व के नंबर 1 सीएम राइज विनोबा स्कूल भी पहुंचा। वे शहर की आंबेडकर बस्ती में छोटे से भवन में संचालित स्कूल के अपने बूते पर T4EDUCATION द्वारा आयोजित विश्वस्तरीय स्पर्धा में हजारों स्कूलों को पछाड़ कर अव्वल आने की कहानी जानकर काफी रोमांचित हो उठे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे यहां पूरे दो घंटे तक रुके। सभी कक्षाओं में भी गए और विद्यार्थियों से बात भी की। 10वीं के अनंत शुक्ला, लक्ष्या जैन और यशवर्धन सिंह ने उन्हें मॉर्निंग मीटिंग, इससे उनके जीवन और शैक्षणिक स्तर में आए सुधार, अवसरों, उद्देश्य, शिक्षकों की कर्मठता और सतत प्रेरित करते रहने के जज्बे के बारे में बताया।
रोल प्ले के माध्यम से समझा अनुशासन

हडल टाइम में टीम बिल्डिंग एक्टिविटी के साथ रोल प्ले में संवाद भी किया। इसमें बच्चों के अनुशासन का प्रत्यक्ष अनुभव किया। टीम एक्टिविटी में भी शामिल हुए। रिकॉर्ड और ट्रैकर्स को भी देखा। उन नवाचारों, बेस्ट प्रैक्टिसेज सराहा के बारे में बारीकी से जाना जिन्होंने सीमीति संसाधनों वाले सरकारी स्कूल को विश्व का नंबर 1 स्कूल बना दिया। उन्होंने 10 हजार से अधिक स्कूलों को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 स्कूल बनाने वाले शिक्षकों की सराहना भी की। वे काफी आशान्वित दिखाई दिए। इस दौरान प्राचार्य संध्या वोरा,हिना शाह, कविता वर्मा, भावना रावत, मंजुलिका खरे, हर्षिता सोलंकी, अनिल मिश्रा, सीमा चौहान आदि मौजूद रहे।
नगर निगम की कार्यप्रणाली देखी

टीएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य केन्द्रीय सेवाओं के प्रशिक्षुओं ने करमदी स्थित एसटीपी प्लांट का अवलोकन किया और सीवरेज के पानी को किस प्रकार से ट्रीटेड किया जाता है, इसकी जानकारी ली। कालिका माता परिसर का अवलोकन करने के बाद वे नगर निगम कार्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यों से परिचित हुए। यहां सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत प्रभारी आयुक्त करुणेश दण्डोतिया, सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक, प्रभारी कार्यपालन यंत्री राहुल जाखड़, प्रभारी सहायक यंत्री अनवर कुरैशी, सहायक लेखाधिकारी जगदीश पांचाल, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल, उपयंत्री व झोन प्रभारी आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया।

ये शामिल हैं भ्रमण दल में
प्रशिक्षु अधिकारियों के दल में 12 लोग शामिल हैं। इनमें 6 आईएएस तथा 5 आईपीएस अधिकारी जबकि 1 आईडीएएस अधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों में सय्यद आदिल मोहसिन, विपिन दुबे, सचिन राहर, आयुषी प्रधान व सुभांशु कटियार शामिल हैं। वहीं आईपीएस अधिकारियों में माधव गुप्ता, सिमरन सिंह, कुहू गर्ग, अनिकेत कुलकर्णी एवं अजीत सिंह शामिल हैं। एक अधिकारी हर्षवर्धन पांडेय आईडीएएस कैडर के हैं।















📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
