जावरा पुलिस को सफलता : हिस्ट्रीशटर गुंडे को पकड़ा तो मिल गया डोडाचूरा, अफीम और एमडी, हथियार और रुपए भी हुए जब्त
जावरा पुलिस को उल्लखेनीय सफलता मिली है। पुलिस ने एक तस्कर को डोडाचूरा, अफीम और हथियार भी जब्त किए हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फजलू उर्फ अली हुसैन नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से डोडाचूरा, अफीम, एमडी, बंदूक और कारतूस जब्त हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर गुंडा है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में पुलिस मुखबिर से मिली हर सूचना को गंभीरता से ले रही है, खासकर मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित। ऐसी एक सूचना जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस को मिली। पता चला कि फजलू उर्फ अली हुसैन पिता मजीद खां मेवाती (38), निवासी हसनपालिया थाना औद्योगिक क्षेत्र, जावरा, जिला रतलाम जीप से अफीम, डोडाचूरा और एमडी लेकर रतलाम तरफ जा रहा है। उसके पास हथियार भी हो सकते हैं। जानकारी मिलते ही जावरा के सीएसपी दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक ओ. पी. सिंह सहित अन्य को लिया गया।
टीम ने मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण गिरी और टीम ने सम्भावित स्थान खोखरा तिराहा महू-नीमच रोड पुलिया के पास पहुंचकर घेराबन्दी की। यहां मुखबिर के बताए अनुसार एक जीप को रुकवाकर चालक से नाम-पता पूछा। पूछताछ में आरोपी फजलू उर्फ अली हुसैन निवासी हसनपालिया का पता चला। वाहन की तलाशी ली तो उसमें 62 किलोग्राम डोडाचूरा, 2 किलो 800 ग्राम अफीम, कारतूस लोडेड 12 बोर की दो बन्दूक मिली। आरोपी की तलाशी में उसके पास से 01 जिन्दा कारतूस, 01 मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट चलाने वाले डोगंल, 140 ग्राम एमडी एवं 26 हजार 400 रुपए नकद मिले। जब्त किए गए माल की कुल कीमत करीब 20,21,150 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 18, 22 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 प्रकरण पंजीबद्ध किया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक ओ. पी. सिंह, उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण गिरी, राकेश मेहरा, प्रधान आरक्षक कमल परमार, दिलीप शर्मा, शैलेष ठकराल, कृष्णपाल सिंह पंवार, आरक्षक रविन्द्र सिंह, कृष्णपाल सिंह, अर्जुन चंदेल, रमेश पांचाल, कुलदीप जाट, महेन्द्रसिंह, राधा डामर एव सैनिक दिनेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।