अतिक्रमण हटाने के साथ ही हाट रोड क्षेत्र की दोनों पुलिया चौड़ी करना भी जरूरी, अभी नहीं किया तो बाद में यातायात में बनेंगी बाधा- अनिल झालानी

समाजसेवी अनिल झालानी ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को शहर के हाटरोड क्षेत्र की पुलियाओं को चौड़ा करने और बिना प्लानिंग लगे व जहां-तहां पड़े बिजली पोल शिफ्ट करने का सुझाव दिया है।

अतिक्रमण हटाने के साथ ही हाट रोड क्षेत्र की दोनों पुलिया चौड़ी करना भी जरूरी, अभी नहीं किया तो बाद में यातायात में बनेंगी बाधा- अनिल झालानी
अनिल झालानी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सृजन भारत के संयोजक

सामाजिक कार्यकर्ता एवं सृजन भारत अभियान के संयोजक ने दिया महत्वपूर्ण सुझाव

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम द्वारा चलाई जा रही अतिक्रमण हाटने की मुहिम का चौतरफा स्वागत हो रहा है। यातायात की बाधाएं दूर करने के इस प्रयास का स्वागत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं सृजन भारत अभियान के संयोजक अनिल झालानी ने एक उपयोगी व महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। उन्होंने हाट रोड स्थित पुलियाओं को मुहिम के दौरान ही चौड़ी करने की आवश्यकता जताई है ताकि सुभाषनगर ओवर ब्रिज से आवाजाही शुरू होने के बाद बढ़ने वाले यातायात दबाव से व्यवस्था चरमरा न जाए।

सृजन भारत के संयोजक झालानी के अनुसार शहर की आबादी के साथ ही वाहनों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण, बिना प्लानिंग के लगे बिजली पोल व पुरानी संकरी पुलियाएं सड़क से गुजरने वाले यातायात में बाधक बन रही हैं। इसके चलते ही शहर के हाट की चौकी क्षेत्र, हाट रोड तक अतिक्रमण हटाए गए हैं। शहीद चौक से आबकारी चौक तक के अतिक्रमण बुधवार को हटाए गए। यह स्वागत योग्य है। झालानी ने कलेक्टर सूर्यवंशी का ध्यान हाट रोड स्थित दो पुलियाओं की ओर आकर्षित किया है। उन्होंने बताया कि ये पुलिया मौजूदा और भविष्य की यातायात व्यवस्था को देखते हुए संकरी हैं। अतः इन्हें शीघ्र चौड़ा किया जाना चाहिए।

इसलिए जरूरी पुलिया चौड़ी करना

सामाज सेवा, राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में प्रभावी दखल रखने वाले झालानी के अनुसार सुभाषनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण जारी है। इससे शुरू होने के बाद मोहननगर, मुखर्जीनगर, डोंगरानगर, बिरियाखेड़ी सहित आसपास के यातायात का दबाव हाट रोड पर बढ़ेगा। तब दोनों पुलिया परेशानी की सबब बनेंगी।

यातायात में बाधक पोल भी समय रहते हटें

झालानी ने सड़क चौड़ी होने और बिना प्लानिंग के लगे बिजली पोल भी समय रहते हटाने की आश्यकता जताई है। इस संबंध में झालानी तत्कालीन महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, एसपी और नगर निगम आयुक्त सहित अन्य जिम्मेदारों को पत्र भी लिख चुके हैं।

झालानी द्वारा जिम्मेदारों को लिखे गए पत्रों की एक बानगी