ट्रैफिक अलर्ट ! रतलाम शहर में 20 दिसंबर से शुरू हो रही ई-चालन व्यवस्था, नियम तोड़ा तो घर पहुंच जाएगा चालान, कोर्ट में करना होगा भुगतान

रतलाम पुलिस द्वारा शहर में ई-चालान व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसलिए यदि आप यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आदी हो चुके हैं तो सावधान हो जाएं, वरना कोर्ट के चक्कर खाने पड़ सकते हैं।

ट्रैफिक अलर्ट ! रतलाम शहर में 20 दिसंबर से शुरू हो रही ई-चालन व्यवस्था, नियम तोड़ा तो घर पहुंच जाएगा चालान, कोर्ट में करना होगा भुगतान
रतलाम शहर में बुधवार से ई चालान व्यवस्था लागू की जा रही है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । यातायात व्यवस्था सुधार की कड़ी में बुधवार से रतलाम शहर में नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों को ई-चालन भेजा जाएंगे। चालन का भुगतान वाहन मालिक को कोर्ट में जाकर करना होगा। शुरुआत में व्यवस्था दोबत्ती चौराहे से शुरू होगी और बाद में अन्य क्षेत्रों में भी लगाई जाएगी।

फोटो- राकेश पोरवाल (फोटो जर्नलिस्ट)

रतलाम शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने अभियान छेड़ दिया है। एसपी लोढ़ा ने इसे अमलीजामा पहनाने के लिए अपने स्तर पर भी चरणबद्ध योजना तैयार की है। इसमें शहर में ई-चालान व्यवस्था लागू करना शामिल है।

एसपी लोढ़ा के अनुसार यह व्यवस्था बुधवार से लागू हो जाएगी। प्रायोगिक तौर पर शहर के दो बत्ती चौराहे पर लगे कैमरों की मदद से क्रोमा शोरूम वाली सड़क (दोबत्ती से न्यू रोड) प अव्यवस्थित खड़े रहने वाले दो-पहिया व चार-पहिया वाहनों की निगरानी की जाएगी। नंबर प्लेट स्कैन कर उनके मालिकों को ई-चालान भेजा जाएगा। चालान वाहन मालिक के घर पहुंचेगा। इसका भुगतान वाहन मालिक को कोर्ट में पेश होकर करना होगा।

यह समस्या आ सकती है आड़े

ई-चालन व्यवस्था में पुलिस को उन वाहनों पर कार्रवाई करने में दिक्कत हो सकती है जिनके मालिकों के पत्रचार के पते बदल चुके हैं। प्रायः लोग सभी दस्तावेजों में पते में बदलाव करवा लेते हैं लेकिन वाहनों के पंजीयन के दौरान दर्ज पते में बदलाव नहीं करवाते। ऐसे वाहनों के मालिकों को ई-चालान पहुंचाने में मशक्कत बढ़ेगी। इसी तरह कई बार लोग वाहन बेच देते हैं लेकिन खरीददार लंबे समय तक नाम-पता परिवर्तित नहीं करवाता। ऐसे वाहनों का ई-चालान कटने पर वाहन बेच चुके व्यक्ति को कोर्ट कचहरी का चक्कर काटना पड़ सकता है। अतः लोगों को सलाह है कि यदि उन्होंने वाहन बेचा है तो तत्काल खरीददार से संपर्क कर नाम परिवर्तन करवा लें, अन्यथा बेवजह मुसीबत झेलना पड़ सकती है।

वाहन मालिकों और चालकों को देंगे समझाइश

एसपी लोढ़ा के अनुसार शुरुआत में दो बत्ती चौराहे पर ई-चालान की कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही लोगों को वाहनों को सही तरीके और सही जगह पर वाहन रखने की समझाइश भी दी जाएगी। इसके बाद इस व्यवस्था को अन्य चौराहों पर भी बढ़ाया जाएगा।