RCL-2025 : स्पर्धा में अब तक हुए 44 मैच, खतम इलेवन फाइनल में पहुंची, 8 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला
रतलाम चैम्पियंस लीग में शुक्रवाल को खेले गए मैचों में खतम इलेवन और रॉयल चैलेंजर्स ने जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम चैम्पियंस लीग (RCL) 2025 अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। गुरुवार रात को हुए मुकाबलों में खतम इलेवन और रॉयल चैलेंजर्स टीमों ने अपने-अपने मैच जीते। अब तक हुए 44 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए खतम इलेवन ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को होगा।
स्व. कुशाभाई ठाकरे की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से नेहरू स्टेडियम पर रतलाम चैम्पियंस लीग (RCL) 2025 का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा अब समापन के करीब पहुंच चुकी है। 8 मार्च को फाइनल मुकाबले के साथ ही स्पर्धा संपन्न होगी। स्पर्धा के दौरान अब तक कुल 44 मैच खेले गए जिनमें सभी टीमों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। आईपीएल की तर्ज पर हो रही स्पर्धा में गुरुवार को दो मैच हुए। पहला मैच शाम 6 बजे से फाइनेंस सर्कल विरुद्ध खतम इलेवन और दूसरा रात 9 बजे से विश्वास ग्रुप विरुद्ध रॉयल चैलेंजर का हुआ।
आयोजन समिति के विकास कोठारी, देवशंकर पांडे एवं जनरैल सिंह ने बताया कि मैच से पूर्व राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद अतिथियों सुरेश कटारिया, संजय पांडेय, विष्णु सविता, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, जेल अधीक्षक लक्ष्मणसिंह भदौरिया, उप अधीक्षक ब्रजेश मकवाने, मनीष तिवारी, करुणेश दंडोतिया, प्रमोद राय, सुशील अजमेरा, सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला (लक्की), रमेश सिसौदिया आदि ने अतिथियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात मैच शुरू हुए। इनमें स्पर्धा के मैन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार असीम ओझा ने माता स्व. श्यामा महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किए। कमेंट्री योगेंद्र सिंह जादौन और विकास शैवाल ने की। स्कोरर दिग्विजय सिंह रहे। एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से बुलाए गए।
पहला मैच : 79 रन पर ढेर हो गई फाइनेंस सर्कल टीम
पहला मैच फाइनेंस सर्कल और खतम इलेवन के मध्य खेला गया। इसमें पहले बल्लेबालजी करते हुए खतम इलेवन ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। राजेंद्र सिंह चंद्रावत ने 6 छक्कों के साथ 16 गेंद पर 45 रन बनाए। विशाल वाघेला ने 31 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइनेंस सर्कल के सभी बल्लेबाज सिर्फ 79 रनों पर ही आउट हो गए। टीम 9.5 ओवर खेल सकी। खतम इलेवन के गेंदबाज विशाल वाघेला ने 4 विकेट और सचिन यादव ने तीन विकेट चटकाए। मेन ऑफ द मैच राजेंद्र सिंह चंद्रावत रहे।
दूसरा मैच : पहली जोड़ी ने 47 रन जड़े, बाकी 7 सात रन पर ढेर
दूसरा मैच विश्वास ग्रुप और रॉयल चैलेंजर के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर ने पहले बल्लेबालजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 81 रन बनाए। इसमें मिक्की मुगल ने 22, सूरज ने 13, विकास ठाकुर ने 12 रन का योगदान दिया। गेंदबाज गोलू यादव ने महत्वपूर्ण 2 विकेट लिए। जवाब में विश्वास ग्रुप के पहले दो बल्लेबाजों ने 47 रन की पार्टनरशिप की। शेष 7 बल्लेबाज मात्र 7 रन पर ही आउट हो गए। गेंदबाज गौरव पाठक ने महत्वपूर्ण 4 विकेट लिए। इस तरह रॉयल चैलेंजर ने 9 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच गौरव पाठक मलिंगा रहे।
ये उपस्थित रहे
इस अवसर पर समिति के महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, देवशंकर पांडेय, विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज, गौरव जाट, जनरैल सिंह, मनीष शर्मा, संजय शर्मा, जयेश राठौर, सुजीत उपाध्याय, विनोद वाधवा, विजय मीणा, राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, अमित गेहलोद, दीपक मईड़ा, नीलेश मेहता, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव, अविनाश शर्मा आदि मौजूद रहे।