निर्वाचन / मनोनयन : रतलाम जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध संपन्न, सुशील मूणत अध्यक्ष व राजेश कोठारी सचिव बने, शपथ 9 मार्च को

रतलाम जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव में सुशील मूणत को अध्यक्ष एवं राजेश कोठारी को सचिव चुना गया।

निर्वाचन / मनोनयन : रतलाम जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध संपन्न, सुशील मूणत अध्यक्ष व राजेश कोठारी सचिव बने, शपथ 9 मार्च को
सुशील मूणत (अध्यक्ष) एवं राजेश कोठारी (सचिव)

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। इसमें अध्यक्ष सुशील मूणत (मूणत मेडिकल) एवं सचिव राजेश कोठारी (रत्न केमिस्ट) चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 9 मार्च को होगा।

हर्ष मूणत ने बताया चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी राजेंद्र पुरोहित एवं अशोक बोथरा की देख-रेख में संपन्न हुई। इसमें सहसचिव अतुल शर्मा (शिवगढ़), कोषाध्यक्ष कमलेश कोठारी एवं संगठन सचिव प्रीतेश जैन (आलोट) निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनका शपथ ग्रहण समारोह 9 मार्च 2025 (रविवार) को मोहन टॉकीज पर होगा। वर्तमान अध्यक्ष रजनीश गोयल एवं सचिव राजेश कोठारी ने संस्था के सभी सदस्य से शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने का आह्वान किया है।