रतलाम । शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में अब तक 5141 मरीजों को मिला लाभ, 15 जुलाई से आईपीडी भी हो जाएगी शुरू
शासकीय मेडिकल कॉलेज में ओपीडी के बाद अब आईपीडी भी शुरू की जा रही है। यह 15 जुलाई को शुरू होगी। ओपीडी का लाभ 5 हजार से अधिक मरीज ले चुके हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शासकीय मेडिकल कॉलेज के 750 बिस्तरीय अस्पताल की ओपीडी में अब तक 5114 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। 15 जुलाई से यहां आईपीडी की सुविधा भी शुरू हो रही है।
शासकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के अनुसार अस्पताल में दूसरे चरण की सुविधाएं शुरू करने की तैयारी हो चुकी है। दूसरे चरण के तहत 15 जुलाई को यहां आईपीडी शुरू हो जाएगी। इससे अब यहां मरीजों को भर्ती रख कर इलाज किया जा सकेगा। आईपीडी की सुविधा प्रारंभ होने पश्चात कार्य सुविधा की दृष्टि से समस्त महाविद्यालयीन चिकित्सक अपनी सेवाएं महाविद्यालय से संबद्ध चिकित्सालय में दे सकेंगे। अब उनके द्वारा जिला अस्पताल में कुछ निश्चित निर्धारित दिवसों में ही उपचार किया जाएगा।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज के अस्पताल की शुरुआत चरणबद्ध तरीके से करने के निर्देश गत 25-26 मई को महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विधायक चेतन्य काश्यप ने दिए थे। उन्होंने सभी विभागों की ओपीडी प्रारंभ करने के लिए कहा था। इसके चलते ओपीडी की शुरुआत हुई थी। तब से अब तक 5 हजार से ज्यादा मरीज यहां लाभान्वित हो चुके हैं।
चूंकि महाविद्यालय की स्थापना के पश्चात से ही यहां चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। कोविड काल एवं उसके बाद डेंगू में भी चिकित्सकों ने महाविद्यालयीन अस्पताल एवं जिला अस्पताल में मरीजों का उपचार किया।