कार्यशाला : रॉयल कॉलेज में Jio ने गूगल जैमिनी AI-3 मॉडल पर कार्य करने का दिया प्रशिक्षण
रॉयल कॉलेज में Jio द्वारा विद्यार्थियों को गूगल जैमिनी AI-3 मॉडल पर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे कोडिंग, मल्टी मॉडल डिजाइन आदि कार्य आसानी से कर सकें।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रॉयल कॉलेज के कम्प्यूटर विभाग के बी.सी.ए. एवं बी.एससी. कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को गूगल जैमिनी AI-3 मॉडल पर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया।
Jio के रतलाम जोनल हेड नीरज जैन व रतलाम ब्रांच के हेड सचिन वर्मा ने विद्यार्थियों को जैमिनी AI-3 मॉडल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, विद्यार्थी जैमिनी 3 से अपने अकादमिक कार्यों में विषय की गहराइयों को समझना, रिसर्च एवं प्रोजेक्ट में मदद लेना, कम्प्यूटर कोडिंग सीखने सहित अन्य कार्य बेहतर तरीके से कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि, गूगल जैमिनी 3 की मुख्य खूबियां अत्यधिक बेहतर तर्क, मल्टी मॉडल इंटेलिजेंस, डिजाइनिंग एवं बग्स को ठीक करने में मदद करना है।
ये उपस्थित रहे
प्रशासक प्रफुल्ल व्यास ने बताया कि कार्यशाला में कम्प्यूटर साइंस विभाग की एचओडी प्रो. दीपिका कुमावत, लाइफ साइंस विभाग के एचओडी प्रो. कपिल केरोल, प्राध्यापकगण प्रो. आंचल नागल, प्रो. निर्मल जाधव, प्रो. कृष्णकांत, प्रो. श्रृद्धारानी परमार, प्रो. साईप्रिया कुमावत, प्रो. गजराज सिंह राठौर एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
