गोलीबाज गुंडों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित, DM बोले- कम नहीं होने देंगे आम आदमी का कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास

रतलाम कलेक्टर और एसपी ने कहा है कि गुंडे और अवैध काम करने वालों के विरुद्ध शुरू हुई कार्रवाई सतत जारी रहेगी। लोगों में कायम कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा कम नहीं होने दिया जाएगा।

गोलीबाज गुंडों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित, DM बोले- कम नहीं होने देंगे आम आदमी का कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास
लिस्टेड गुंडे के रसूख को बुल्डोजर से रौंदे जाने के दौरान एसपी-कलेक्टर और अन्य अधिकारी।

गुंडे अज्जू शेरानी का अवैध निर्माण ढहाए जाने के बाद कलेक्टर और एसपी ने लिया जायजा, कहा- असामाजिक गतिविधियां नहीं करेंगे बर्दाश्त

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी ने असामाजिक तत्वों और माफिया के विरुद्ध प्रशासन व पुलिस के रुख को साफ कर दिया है। कलेक्टर कहा है कि आम आदमी का कानून व्यवस्था के प्रति जो विश्वास है उसे किसी भी स्थिति में कम नहीं होने देंगे। वहीं एसपी ने शुक्रवार को शहर में गोलियां दागने वाले तीनों गुंडों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

कलेक्टर पुरुषोत्तम और एसपी तिवारी शनिवार शाम प्रतापनगर पहुंचे। यहां कुछ देर पूर्व ही प्रशासन और पुलिस द्वारा लिस्टेट गुंडे अज्जू शेरानी का बिना अनुमिति लिए बन रहा आलीशान बंगला ढहाया गया था। अफसरों ने मौके जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में प्रशासन के रुख को स्पष्ट किया।

कलेक्टर ने कहा हमने यह बहुत पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि जो अपराधी है और उसके जो भी अवैध निर्माण हैं वे हटाएं जाएंगे। आज भी जिसका अवैध निर्माण हटाया गया है उसके विरुद्ध 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। उसका समाज में आतंक था। ऐसे व्यक्तियों को हर स्तर पर वैधानिक तरीके से जो कार्रवाई उचित होगी की जाएगी। ये कार्रवाई भी इसी का हिस्सा है जो सतत चलती रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि उद्देश्य यह है कि शहर में आम आदमी के मन में कानून व्यवस्था को लेकर जो विश्वास है वह खंडित न हो। इसलिए ऐसे ऐसे सभी गुंडे-बदमाशों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई जारी रहेगी।

7-8 और लिस्टेड गुंडे चिह्नित, उन पर भी होगी कार्रवाई, गोलीबाजों पर इनाम घोषित- एसपी तिवारी

एसपी गौरव तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश हैं कि सभी गुंडे-बदमाशों व माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उसी की यह कड़ी है। इसमें आज अतिक्रमण ऐजाज खान (अज्जू शेरानी) के विरुद्ध 13 से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं। मर्डर, मर्डर के प्रयास और तलवारबाजी आदि से संबंधिक केस हैं। ये सभी गंभीर अपराध हैं और यह थाने का लिस्टेड गुंडा है। शनिवार को भी जिन लोगों के अतिक्रमण तोड़े गए वे भी सभी थाने के लिस्टेड गुंडे थे। ऐसे 7-8 लोग और हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। शुक्रवार को गोली चलाने वाले तीनों गुंडे फरार हैं। तीनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।  उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और वे जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।