लिस्टेट गुंडे अज्जू शेरानी के रसूख पर चोट, प्रशासन ने 8 हजार वर्गफीट में बन रहा अवैध बंगला कर दिया जमींदोज़, अभी जारी रहेगी कार्रवाई
गुंडों और अपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ शुरू हुई प्रशासन की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। प्रशासन ने लिस्टेड गुंडे अज्जू शेराना का निर्माणाधीन बंगला ढहा दिया। एसडीएम के अनुसार कार्रवाई अभी जारी रहेगी।
गुंडों और सटोरियों के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही, करीब एक दर्जन निर्माणों पर होगी कार्रवाई
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रशासन के एक्शन में आते ही शहर के गुंडों और बदमाशों के अवैध रसूख जमीन पर धूल चाटने लगे हैं। शनिवार को प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी के प्रतापनगर में अवैध कब्जे वाली 8 हजार वर्गफीट जमीन पर बन रहे आलीशान बंगले को ढहा दिया। इससे पहले पूरी रात शहर के आधा दर्जन इलाकों में अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के एक दर्जन मकान, दुकान और अन्य निर्माण जमींदोज़ कर दिए गए।
शुक्रवार को हरदेव लाला पीपली के पास भाटों का वास क्षेत्र में हुए गोलीकांड के बाद से प्रशासन और पुलिस एक्शन मोड में है। गुंडों और अवैध कारोबारियों के विरुद्ध शाम को ही शुरू हुई कार्रवाई शनिवार तड़के तक चली। थोड़े विश्राम के बाद प्रशासन और पुलिस ने फिर मोर्च संभाल लिया। शनिवार को दोपहर तीन बजे प्रतापनगर क्षेत्र स्थित हिस्ट्रीशीटर अज्जू शेरानी के अवैध कब्जे वाली जगह पर प्रशासनिक बुल्डोजर, पोकलेन मशीन और भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गया। अफसरों का इशारा मिलते ही अज्जू के 8 हजार वर्गफीट में बन रहे बंगले के गेट खुला और अमले ने तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी।
एसडीएम शहर अभिषेक गहलोत ने बताया अज्जू शेरानी लिस्टेड गुंडा है। स्टेशन रोड थाने पर इसके विरुद्ध 11-12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं। वह अभी फरार है। प्रतापनगर में उसके द्वारा नगर निगम से अऩुमति लिए बिना ही अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसे तोड़ा गया है। यहां 5 से 10 हजार वर्गफीट क्षेत्र में अवैध निर्माण किया गया था। ऐसे 10 से 12 अवैध निर्माण और चिह्नित किए गए हैं। लगभर हर थाने से 2 से 4 ऐसे मामले चिह्नित किए गए हैं। इन्हें तोड़ने की कार्रवाई आज शाम से लेकर रविवार सुबह तक जारी रहेगी। बीती रात भी कई स्थानों पर आपराधिक प्रवृत्ति वालों के निर्माण तोड़े गए। प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को जनता का समर्थन मिल रहा है।
ये मौजूद रहे कार्रवाई के दौरान
एसडीएम अभिषेक गहलोत, तहसीलदार गोपाल सोनी, नगर निगम उपयुक्त विकास सोलंकी, स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
(वीडियो एवं फोटो- राकेश पोरवाल)