रतलाम में स्वच्छता के लिए डायल 100 की तर्ज पर होगी कार्रवाई, स्वच्छता में नंबर वन बनने की दिशा में तेजी से करेंगे काम- काश्यप

भाजपा ने रतलाम शहर की समस्याओं स्वच्छता संबंधी शिकायत का निराकरण डायल 100 की तर्ज पर एक घंटे में करने की योजना बनाई है। विधायक चेतन्य काश्यप के अनुसार इस पर काम शुरू हो चुका है।

रतलाम में स्वच्छता के लिए डायल 100 की तर्ज पर होगी कार्रवाई, स्वच्छता में नंबर वन बनने की दिशा में तेजी से करेंगे काम- काश्यप
चेतन्य काश्यप, विधायक- रतलाम

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विधायक चेतन्य काश्यप ने भाजपा के संकल्प-पत्र के संबंध में बताया कि रतलाम शहर में गंदगी से जुड़ी आमजन की समस्या का अब त्वरित निराकरण होगा। इसके लिए पुलिस विभाग में जिस तरह से डायल 100 की व्यवस्था लागू है, ठीक उसी प्रकार से नगर निगम में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति द्वारा गंदगी से जुड़ी कोई शिकायत की जाती है तो आगामी एक घंटे में नगर निगम का स्वच्छता विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर उसे साफ करेगा।

विधायक काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छता अभियान के तहत शहर को स्वच्छता के मामले में पहले पायदान पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। भाजपा ने इसी भावना से संकल्प पत्र में यह तय किया है कि यदि किसी भी क्षेत्र में कोई नाला या नाली जाम होने की सूचना मिलती है तो आगामी एक घंटे के भीतर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर सफाई सुनिश्चित करेगी।यदि कहीं कोई चेंबर या सेप्टीटैंक जाम होता है तो उसके लिए तत्काल सक्शन मशीन को भेजकर उसे साफ कराया जाएगा।

शुरू हो चुका है योजना पर काम

काश्यप ने बताया कि संकल्प पत्र में डायल 100 की तर्ज पर बन रही इस योजना पर काम शुरू हो चुका है। जल्द ही इसके लिए हेल्प लाईन नंबर भी जारी कर दिया जाएगा। रतलाम शहर की स्वच्छता का जिम्मा जिन लोगों के कंधे पर है, उनके द्वारा दिन-रात मेहनत करके रतलाम को स्वच्छता के मामले में अव्वल लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उनके बेहतर प्रयासों के फलस्वरूप रतलाम स्वच्छता की रैंकिंग में देश में 42वें पायदान पर पहुंचा है और हमारा प्रयास है कि रतलाम को अब हम इंदौर की तर्ज पर स्वच्छ और सुंदर बनाकर पहले नंबर पर लाएंगे।