रतलाम में 4 एवं 5 मार्च को पहली बार होगा 13वां राष्ट्रीय मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग मुकाबला, 350 से ज्यादा शरीर साधक करेंगे मांसपेशियों का प्रदर्शन
रतलाम में मार्च में दो दिवसीय राष्ट्रीय जूनियर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा होगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। आयोजकों ने सोमवार को मीडिया से जानकारी साझा की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इण्डियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के मार्गदर्शन एवं राज्य शरीर सौष्ठव संस्था के तत्वाधान में रतलाम डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन द्वारा रतलाम में 1वीं मिस्टर इंडिया, मास्टर्स बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। स्पर्धा 4 एवं 5 मार्च को हगी। रतलाम के अलावा स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 350 से अधिक शरीर साधक मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे।
यह जानकारी इण्डियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतिन तिवारी एवं बॉडी बिल्डिंग के राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके, उज्जैन) ने रुद्र पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया स्पर्धा में लगभग 15 भार वर्ग के मुकाबले होंगे। सभी सफल खिलाड़ियों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार, प्रशस्ति-पत्र आदि प्रदान किए जाएंगे।
राज्य शरीर शौष्टव संस्था म.प्र. के अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाह ने बताया कि नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नारी शक्ति की फिटनेस स्पर्धा भी होगी। इसके अलावा दिव्यांगों और 60 वर्ष से अधिक के शरीर साधकों द्वारा भी प्रदर्शन किया जाएगा। कुशवाह ने बताया कि मौजूदा दौर में शरीर साधकों के लिए कई अवसर उपलब्ध हैं। इसमें व्यायाम प्रशिक्षक, डाइटीशियन, खेल कोटे के तहत शासकीय विभागों में नौकरी आदि शामिल हैं। इस स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शरीर साधकों को शासकीय सेवा में जाने का मौका भी मिलेगा।
ये व्यवस्थाएं होंगी निःशुल्क
रतलाम डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश नाथ एवं सचिव कुलदीप त्रिवेदी ने बताया चैंपियनशिप “विधायक परिसर” में आयोजित होगी। स्पर्धा के दौरान तीन दिन तक खिलाड़ियों, कोच, अतिथियों आदि के रहने, भोजन और परिवहन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।
20 सदस्यीय आयोजन समिति गठित
समिति संयोजक महापौर प्रह्लाद पटेल ने 20 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन भी किया। इसमें रामबाबू शर्मा, विशाल पितलिया, नीलेश पटेल, गोपाल जाट, आशीष वर्मा, संजय मालिक, रुद्र पटेल, राकेश मिश्रा, आदित्य डागा, विनोद यादव, गणपत जाट, दिनेश जाट, धर्मेंद्र जाट, मोहित काला सहित अन्य शामिल हैं।
ये रहे मौजूद
पत्रकार वार्ता के दौरान जिला बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के अनुज शर्मा, प्रवीण सोनी, ओमप्रकाश त्रिवेदी, राहुल ओस्तवाल, असलम खान के अलावा निमिष व्यास, गौरव अजमेरा, आशा उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे।