आज 150 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों में 13 मेडिकल कॉलेज, 6 जिला जेल, 2 ऑफिसर कॉलोनी व 1 वन स्टॉप सेंटर से, जानें- शुक्रवार को कहां होगा टीकाकरण
कोरोना ने गुरुवार को 150 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया। संक्रमित आए लोगों में सबसे ज्यादा 13 संक्रमित रतलाम मेडिकल कॉलेज से और 6 जिला जेल से हैं। ऑफिसर कॉलोनी और वन स्टॉप सेंटर में भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना दिन पर दिन उग्र होता जा रहा है। आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 150 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें ऑफिसर कॉलोनी की 11 और 12 साल के बच्चों से लेकर 85 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। शासकीय मेडिकल कॉलेज के और जिला जेल के संक्रमितों ने भी चिंता बढ़ाई है। ऑफिसर कॉलोनी और वन स्टॉप सेंटर में भी पॉजिटिव मिले हैं। इस दिन 70 लोग आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में 814 एक्टिव मरीज हैं। शुक्रवार को 27 केंद्रों पर 2350 लोगों का वैक्सीनेशन प्रस्तावित है।
जनवरी के 20वें दिन कोरोना ने एक शतक और एक अर्द्धशतक लगाया। इस दिन पॉजिटिव आए 150 लोगों में बच्चों और युवाओं की संख्या ज्यादा रही। गुरुवार को जीएमसी के 13 महिला-पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिला जेल में भी 6 नए संक्रमित मिले। ऑफिसर कॉलोनी की 16 वर्षीय किशोरी सहित दो लोग तथा वन स्टॉप सेंटर में 1 पॉजिटिव मिला। अन्य कोरोना मरीजों में जिले के विभिन्न ग्रामीणों इलाकों के अलावा रतलाम की प्रमुख कॉलोनियों से हैं।
26 दिन में ही हो गए 1180 मरीज
कोरोना की रफ्तार जिस गति से जिले में बढ़ी है वह चिंतित करने वाली है। आंकड़ों पर नजर डालें तो महज 26 दिन में ही 1180 कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इनमें से 1179 सिर्फ जनवरी के 18 दिनों में संक्रमित हुए। बता दें कि इस साल जनवरी के दूसरे दिन 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद आंकड़ा गुणात्मक अऩुपात में बढ़ा और फिर रोज 100 से ज्यादा पॉजिटिव आने लगे। वहीं पिछले माह (26 दिसंबर को) सिर्फ 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
शुक्रवार को 15+ वालों को 7 और 18+ वालों को 20 केंद्रों पर लगेंगे टीके
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार के लिए वैक्सीनेशन प्लान में जिले के 27 केंद्रों पर 2350 डोज लगाने का लक्ष्य है। 7 केंद्रों पर 15 से 17 साल तक के किशोरों का वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए 700 डोज लगाना प्रस्तावित है। सभी केंद्रों पर कोवैक्सीन का डोज दिया जाएगा। वहीं 20 केंद्र 18 व इससे अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए हैं। यहां कुल 1650 डोज लगाने का लक्ष्य है। इनमें से 5 केंद्रों में कोवैक्सीन जबकि बाकी केंद्रों में कोविशील्ड का डोज दिया जाएगा।