दोहरे शतक की ओर दौड़ते कोरोना का नया स्कोर 141, सर्वाधिक 75 संक्रमित 30 वर्ष तक के, 11 GMC के, जानें- गुरुवार को जिले में कहां-कहां होगा वैक्सीनेशन

कोरोना पांच दिन से लगातार 100 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रहा है। बुधवार को 141 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी है। गुरुवार को रतलाम जिले में 3500 डोज लगाए जाएंगे।

दोहरे शतक की ओर दौड़ते कोरोना का नया स्कोर 141, सर्वाधिक 75 संक्रमित 30 वर्ष तक के, 11 GMC के, जानें- गुरुवार को जिले में कहां-कहां होगा वैक्सीनेशन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में कोरोना दोहरा शतक बनाने के लिए तेजी से दौड़ रहा है। लगातार पांचवें दिन भी इसने 100 से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया। बुधवार को जारी हुए आंकड़ों में 141 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें 13 साल का एक बालक, 83 पुरुष और 57 महिलाएं शामिल हैं। शासकीय मेडिकल कॉलेज परिसर के 11 महिला-पुरुष भी कोरोना की गिरफ्त में आए जबकि 2 शिवगढ़ थाने के हैं।

बुधवार को जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें 60 से 88 साल के नौ बुजुर्ग शामिल हैं। इनमें भी पांच तो 61 से 70 साल तक के, एक 71 से 80 साल और दो मरीज 81 से 90 साल तक की उम्र के हैं। सबसे ज्यादा प्रभावितों में युवा हैं। युवा हैं। 0 से 30 साल तक की उम्र वालों की संख्या 75 है जबकि 41 से 50 साल तक पॉजिटिव मरीज 47 है। 51 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 11 लोगों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लिया।

0 से 30 साल तक के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75

क्र.

 आयु समूह

 कोरोना पॉजिटिव

1
00 से 10 वर्ष
00
2
11 से 20 वर्ष
10
3
21 से 30 वर्ष
65
4
31 से 40 वर्ष
30
5
41 से 50 वर्ष
17
6
51 से 60 वर्ष
11
7
61 से 70 वर्ष
05
8
71 से 80 वर्ष
01
9
81 से 90 वर्ष
02

 कुल

141

शासकीय मेेडिकल कॉलेज से लगातार निकल रहे कोरोना पॉजिटिव

कोरोनावायरस का बढ़ता संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा। पहली और दूसरी लहर में जिस शासकीय मेडिकल कॉलेज लोग स्वस्थ हो रहे थे उसी परिसर में रोज कई लोगों को कोरोना निशाना बना रहा है। बुधवार को भी यहां के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके अलावा शिवगढ़ थाने से दो और डीआरपी लाइऩ से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 8 लेन कैंपस शिवगढ़ से फिर दो लोग संक्रमित मिले।

गुरुवार को जिले में 33 स्थानों पर लगेंगे कोरोना वैक्सीन के टीके

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार का वैक्सीनेशन प्लान जारी किया गया है। इसके अनुसार जिले में 33 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा जिनमें से 9 केंद्र रतलाम शहर के हैं। जिले में 25 स्थानों पर कोविशील्ड और 8 पर कोवैक्सीन का टीका लगेगा। गुरुवार को कुल 3500 डोज लगाने का लक्ष्य है। इनमें से 3400 डोज 18 वर्ष से अधिक वालों को और 100 डोज 15 से 17 साल तक के किशोरों को लगाना प्रस्तावित है।

अन्य खबरों के लिए.... www.acntimes.com ....पर क्लिक करें
MOBILE-APP डाउनलोड करें.... https://play.google.com/store/apps/details?id=com.acntimes.acnnews ....पर क्लिक करें
TELEGRAM पर जुड़ें.... https://t.me/acn_times .....पर क्लिक करें