पुलिस वाला बनकर 8-लेन सड़क पर वाहन चालक को लूटा, रुपए और मोबाइल फोन छीने, जेल में डालने की धमकी भी दी, हो गए गिरफ्तार
सैलाना पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये 8-लेन पर वाहन चालकों से लूट-पाट कर रहे थे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । फोरलेन, 8-लेन या किसी भी सुनसान सड़क से गुजर रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि आपका सामना लुटेरों से हो सकता है। सैलाना पुलिस ने ऐसे ही दो लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। दोनों पुलिस वाले बनकर धामनोद के पास से गुजर रहे 8-लेन पर वाहन चालकों से लूट-पाट कर रहे थे। उन्होंने एक वाहन चालक को जेल में डालने तक की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारत सरकार लिखी एक कार भी जप्त की है।
जानकारी के अनुसार सैलाना पुलिस ने धामनोद में 8-लेन पर सीमेंट पोल बनाने की फैक्ट्री के पास पुलिस बनकर लूट पाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम समरथ पिता पूनाजी चौधरी (32), निवासी संजय कॉलोनी, धामनोद तथा नवीन उर्फ नारायण पिता कैलाश बैरागी (30), निवासी चारभुजा मंदिर के पास धामनोद, जिला रतलाम है। पुलिस ने बताया 21 मई, 2023 को सुनील पिता बाबुल डिंडोर निवासी पाटन जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) ने सैलाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सुनील ने बताया कि मैं अपनी बोलोरो क्रं. MP-43G-3569 और दोस्त देवू मईड़ा अपने पिकअप वाहन क्र. MP-45G-1566 में ताल से भूसा भरकर 8-लेन हाईवे से थांदला जा रहे थे। धामनोद में 8-लेन के पास स्थित सीमेंट के पोल बनाने की फैक्ट्री के पास रात 11 से 12 बजे के करीब एक सफेद TUV-300 कार क्र. MP-13CE-1570 के ड्राइवर ने हमारे वाहन के आगे लगी दी। उन्होंने खुद को पुलिस वाला। वे बिना वर्दी के जींस की पेंट और टीशर्ट पहने हुए थे। गाड़ी रुकते ही डपटते हुए कहा कि- गाड़ी के कागज दिखाओ। हमने बोला कि कागज नहीं हैं, ऑनलाइन देख लो तो बोले कि इस रोड पर गाड़ी कैसे लाए। 8-लेन रोड पर गाडी चलाने का परमिट दिखाओ।
इसके बाद आरोपियों ने कहा कि जितने पैसे हैं सब निकाल के दो। दोनों ने जबरदस्ती हमारी तलाशी ली और जेब से 1000 रुपए मारपीट कर छीन लिए। हमारी गाड़ियों की चाबी ले ली और अपने वाहन से हमें 8-लेन से नीचे उतार कर धामनोद के आगे ब्रिज के नीचे ले गए। उन्होंने धमकी दी कि यदि पैसे नही दोगे तो हम मारेंगे व जेल मे डाल देंगे। उन्होंने अपने नाम नवीन बैरागी निवासी धामनोद और समरथ चौधरी बताए।
फोन लगाकर पूछा- जेलर साहब ! जेल में जगह है, दो लोगों को डालना है
समरथ ने कहा कि धामनोद में मेरी दादागीरी चलती है। उसने किसी को फोन कॉल कर बोला- जेलर साहब, जेल में जगह है? दो लोगों को जेल में डालना है। फिर हमसे बोला कि अभी जेल पूरी भऱी है, तुमको कहीँ और ले चलते हैं। फरियादी सुनील ने पुलिस को बताया कि हम दोनों बहुत डर गए थे। हमने बहुत विनती की और बताया कि हमारे पास केवल 1000 रुपए ही थे जो आपने ले लिए हैं। अबर और रुपए-पैसे नहीं हैं। इसके बाद वे लोग हमें वापस 8-लेन ले गए और हमारी गाड़ियों के पास छोड़ दिया।
थांदला से लौटने पर फिर 8-लेन पर मिल गए लुटेरे
सुनील ने बताया कि आरोपियों ने हमारे मोबाइल फोन छीन लिए और डरा-धमका कर हमसे पैटर्न लॉक पता कर मोबाइल का डाटा डिलीट कर दिया। इसके बाद वे एक ट्रक वाले को रुकवा कर पूछताछ करने लगे। कुछ पल बात फिर हमारे पास आए। हमें हमारे वाहनों की चाबी दी औऱ कहा कि तुम पुलिस चौकी चलो। हम अपने वाहनों से आगे बढ़े तभी बदमाश अपना वाहन लेकर चलते बने। हमने काफी देर तक इंतजार किया और अपने वाहनों में ही सो गए। सुबह तक भी जब कोई नहीं आया तो हम थांदला चले गए। अगले दिन गाड़ी खाली कर लौटे तो रात करीब 9.30 बजे 8-लेन पर समरथ चौधऱी व नवीन बैरागी हमें दिख गए। हमने उनसे अपने मोबाइल फोन मांगे तो उन्होंने टोल बैरियर तक चलने का कहा। हम वहां पहुंचे लेकिन वे भाग निकले। इससे हमें पूरा यकीन हो गया कि दोनों हाईवे के लुटेरे हैं। सुनील की शिकायत पर सैलाना पुलिस ने धारा 365, 394, 294, 34 भादंवि में केस दर्ज कर जांच शुरू की।
ऐसे पुलिस के हाथ आए लुटेरे
सैलाना थाना प्रभारी निरीक्षक मो. अय्यूब खान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धामनोद की टीम तैयार की गई। 22 मई को को मुखबिर से सूचना मिली की 8-लेन पर लूटपाट करने वाले व्यक्ति अपनी भारत सरकार लिखी कार से कहीं जाने वाले हैं। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी समरथ पिता पूनाजी चौधरी तथा नवीन उर्फ नारायण पिता कैलाश बैरागी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक वाहन चालक से लूटे गए एक हजार रुपए, दो मोबाइल फोन, ड्रायविंग लायसेंस तथा वारदात में उपयोग की गई भारत सरकार लिखी TUV-300 सफेद कार जब्त की है।
पकड़ने में इनकी भूमिका अहम् रही
आरोपियों को पकड़ने व मश्रुका जप्त करने में थाना प्रभारी कार्यभारित निरीक्षक मो. अय्यूब खान, धामनोद पुलिस चौकी प्रभारी लिलियन मालवीय, प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, अमीचंद, हेमंत जाट, आरक्षक सतीश परमार एवं प्रदीप दामा की महती भूमिका रही।