सावन माह में वृक्षों की कटाई और पक्षियों की मौत के विरोध में जीव मैत्री परिवार का धरना-प्रदर्शन आज
रतलाम के गांधी उद्यान में लगातार हो रही पेड़ों की कटाई और परिदों की मौत से क्षुब्द रतलामवासियों द्वारा शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम के सामने स्थित गांधी उद्यान में सावन मास और वर्षाऋतु के बावजूद पेड़ों की कटाई और असंख्य पक्षियों की मौत के विरोध में 14 जुलाई, 2023 (शुक्रवार) को सुबह 11 बजे धरना प्रदर्शन होगा। जीव मैत्री परिवार और समस्त पर्यावरण प्रेमियों के बैनर तले आयोजन में कई समाज भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व प्रस्तावित गोल्ड कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए गांधी उद्यान में बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई हुई थी। इसके कारण पक्षियों के सैकड़ों अंडे नष्ट होने के साथ ही पक्षियों की भी मौत हो गई। कई पक्षियों का आश्रय भी छिन गया। इसके विरोध में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए दोबत्ती थाने पर एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।
घटना से द्रवित और लगातार जिले में पर्यावरण के दोहन के विरोध में जीव मैत्री परिवार सहित विभिन्न समाजों में भारी रोष है। सभी की मांग है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति किसी भी परिस्थिति में नहीं होनी चाहिए। अनावश्यक पेड़ों की कटाई बंद होने के साथ नए पौधारोपण तथा जंगलों को बढ़ाने के साथ जीव हत्या और जीवों पर अत्याचार भी बंद हो। इस संबंध में धरना प्रदर्शन नगर निगम के सामने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। जीव मैत्री परिवार ने सभी जीव प्रेमियों से इसमें भाग लेकर मृत पक्षियों तथा पेड़ों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर पूरी तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है।
*क्षमा याचना के साथ ????यह खास बात*
यह किसी की बेटी या बेटे का ब्याह का अवसर नहीं है, इसलिए यह उम्मीद मत रखिए कि कोई आपके घर आकर पीले चावल देगा। यह तो हमारी, आपकी और भावी पीढ़ी की सांसों की और खत्म होती मानवता की चिंता है। इसलिए बुलावे का इंतजार नहीं करें, प्रकृति और मानवता की रक्षा के लिए अपना धर्म, फर्ज और कर्त्तव्य निभाएं।*