संस्कार : सिंधी समाज के 22 बालकों का हुआ सामूहिक जनेऊ, बग्घी में निकला चल समारोह, अगले बरस सामूहिक विवाह भी होगा
रतलाम में सिंधी समाज के 22 बालकों का सामूहिक जनेऊ समारोह आयोजित किया गया। समाज द्वारा अगले वर्ष सामूहिक विवाह समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । संस्कारों के बिना जीवन कोई मायने नहीं रखता। इन संस्कारों का हर धर्म, समाज में महत्व है। इसी के मद्देनजर भारतीय सिंधु सभा (मुख्य), महिला शाखा एवं संत कंवरराम युवा मंच ने सामूहिक जनेऊ संस्कार का आयोजन किया। श्री गुरुनानक भवन सिंधु नगर में हुए इस अनूठे आयोजन में सिंधी समाज के 22 बालकों को जनेऊ संपन्न हुआ। समाज ने इस मौके पर अगले वर्ष कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कराने का भी ऐलान किया।
सामुहिक जनेऊ कार्यक्रम के संयोजक, भारतीय सिंधु सभा प्रदेश महामंत्री (संगठन) विनोद करमचंदानी ने बताया कि सामूहिक जनेऊ संस्कार समाज के आध्यात्मिक गुरु पं. भवानी शंकर शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। 22 बालकों के विधिवत जनेऊ संस्कार की संपूर्ण क्रिया पं. शर्मा के साथ मनीष शर्मा ने संपन्न कराई। प्रारंभ में सिंधी समाज रतलाम के वरिष्ठ समाजजन ने दीप प्रज्जवलित कर ईष्ट देवता झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद समारोह शुरू हुआ। इस दौरान मार्गदर्शक हीरालाल करमचंदानी, मुरली आवतानी, हाशु कल्याणी एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी मंचासीन रहे। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहे। भारतीय सिंधु सभा रतलाम एवं संत कंवरराम युवा मंच के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला व शॉल से किया। सभी अथितियों ने आयोजन के लिए संस्था को प्रोत्साहित किया। उन्होंने समारोह को ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बताया एवं आशीर्वचन दिया। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने के लिए प्रेरित किया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने भी विशेष रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रतलाम सिंधी समाज की जनता एवं दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों को बधाइयां दी।
चल समारोह निकला
जनेऊ संस्कार विधि को पूर्ण होने के बाद सभी 22 बालकों को मिठाई, बैग व अन्य उपहार दिए गए। सभी बालकों को बग्घी में बैठाकर चल समारोह निकाला गया जो सिंधी कॉलोनी के मुख्य मार्ग से होता हुआ विरियाखेड़ी गुरुद्वारे तक पहुंचा। चल समारोह में समाजजन खुशी से झूमते, नाचते, गाते जनेऊ संस्कार कराने वाले सभी परिवार को बधाइयां प्रेषित कर रहे थे। जनेऊ संस्कार कराने वाले परिवारों के द्वारा विभिन्न स्थलों पर चल समारोह का भव्य स्वागत कर हर्ष व्यक्त किया। जनेऊ संस्कार कराने वाले सभी परिवारों ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों को विशेष रूप से धन्यवाद प्रेषित किया।
इनका किया स्वागत
विनोद करमचंदानी ने बताया कि कार्यक्रम सुचारू रूप से पूर्ण करने में रतलाम शहर की विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि ज्ञानचंद कृष्णानी, गिरधारीलाल वरधानी, एफ. एम. धनवानी, चंदन मोतियानी, हरीश जेठवानी, विनोद छेतिया, शैलेंद्र कृपलानी, नरेंद्र मेघानी, प्रकाश गोलानी, देवानंद खत्री, हरीश पंजवानी, मुरली करमचंदानी, कमलेश दरवानी, टीकमदास सतवानी का स्वागत किया गया।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विशेष सहयोग देने वाले मुरली आवतानी, भगवान दास त्रिलोकचंदानी, मन्नू शिवानी, राजू परियानी, डॉ. नीलेश वाधवानी, जगदीश मनसुखानी, डॉ. विशाल गनवानी, विनोद परियानी का सम्मान किया गया। यज्ञोपवीत में शामिल बालकों को पुरस्कार देने पर रमेश करनानी, सुगनीचंद प्रीतवानी, कमलेश मूलवानी का भी सम्मान किया गया। कोटवानी परिवार ने सभी बालकों को उपहार दिए। संत कंवरराम युवा मंच के अध्यक्ष चंदन मोतियानी ने सभी दानदाताओं का अभिवादन किया और उन्हें श्री झूलेलाल भगवान की प्रतिमा भेंट की।
इनका रहा उल्लेखनीय सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा पदाधिकारी आशा कुंगवानी, डिंपल भाग्यवानी, नम्रता करनानी, वीना आवतानी, उषा खत्री व कार्यकारिणी सदस्यों की उल्लेखनीय भूमिका रही। जनेऊ संस्कार में हरीश समतानी, विजेंद्र कृष्णानी, अमर वरधानी, अशोक मोटवानी, मुकेश गुरनानी, दीपक झामनानी, काली करमचंदानी, चंदू बदलानी, गोपाल रामलखयानी, लखन पोपटानी, राकेश डबरानी, हरीश हेमनानी, कमल खत्री, मोहन करमचंदानी, चंद्रेश भाग्यवानी, कुणाल भाग्यवानी, प्रकाश लालवानी, तुलसी बहरवानी, पिंटू, मयूर परियानी, काजल परियानी, नेहा कल्याणी, दीपा धनवानी, सीमा गुरबानी, दीपा करमचंदानी, ईशा मोतियानी, इंदु करमचंदानी, किरण करमचंदानी, जया परियानी, रिद्धि परियानी, सुमित्रा आवतानी, नेहा समतानी, सपना गनवानी के प्रति भी आभार ज्ञापित किया गया। संचालन भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा महामंत्री हरीश करनानी ने किया। आभार प्रदर्शन भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा अध्यक्ष संतोष लालवानी ने किया।
सामूहिक विवाग का ऐलान, आर्थिक सहयोग भी दिया
समाज की ओर से एक और पहल की गई है। अगले वर्ष समाज द्वारा सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन भी किया जाएगा। इसके लिए सहयोग स्वरूप हीरालाल करमचंदानी और मुरली अवतानी ने एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इसी प्रकार कोटवानी परिवार ने 51 हजार रुपए देने का ऐलान किया।