जन्मोत्सव : अग्रसेन महाराज की 5149वीं जयंती पर 6 दिवसीय समारोह 28 सितंबर से, धार्मिक और सामाजिक आयोजन होंगे

श्री पंचान अग्रवाल समाज श्री अग्रसेन महाराज की 5149वीं जयंती पर 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 6 दिवसीय समारोह मनाया जाएगा।

जन्मोत्सव : अग्रसेन महाराज की 5149वीं जयंती पर 6 दिवसीय समारोह 28 सितंबर से, धार्मिक और सामाजिक आयोजन होंगे
श्री अग्रसेन जी महाराज।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम। श्री पंचांन अग्रवाल समाज आराध्यदेव श्री अग्रसेन जी महाराज की 5149वीं जयंती धूमधाम से मनाएगी। इस उपलक्ष्य में 28 सितंबर से 6 अक्तूबर तक समारोह आयोजित होगा। इसमें विभिन्न धार्मिक और सामाजिक आयोजन होंगे।

श्री पंचांन अग्रवाल समाज रतलाम की कार्यकारिणी एवं विभिन्न संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। समाज प्रमुख शांतिलाल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वानुमति से अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में 6 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आयोजन 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगा। बैठक में महेश गोयल एवं महेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम सभी आयु वर्ग के लिए समाज द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

प्रवक्ता मीतेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक मैं ओम गर्ग, राजेश गोयल, दिलीप मित्तल, मीतेश अग्रवाल, प्रमोद बिंदल, ओम आशु एसटीडी, विवेक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुभद्रा अग्रवाल, कविता मित्तल, सोनू अग्रवाल, कविता गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, मयंक मित्तल व बड़ी संख्या मैं समाजजन उपस्थित रहे।