सैलाना विकासखंड के 292 स्कूल प्रभारियों ने लिया प्रशस्त मोबाइल एप का प्रशिक्षण, दिव्यंग्य बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने में होगा सहायक

प्राथमिक और माध्यमित विद्यालय के प्रभारियों को प्रशस्त मोबाइल एप का प्रशिक्षण दिया गया।

सैलाना विकासखंड के 292 स्कूल प्रभारियों ने लिया प्रशस्त मोबाइल एप का प्रशिक्षण, दिव्यंग्य बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने में होगा सहायक
प्रशिक्षण सत्र के समापन समारोह को संबोधित करती डाइट पिपलौदा की प्राचार्य अनीता सागर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्कूल प्रभारियों को प्रशस्त मोबाइल एप का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सैलाना विकासखंड के जनपद शिक्षा केंद्र में इसके तहत 21 से 29 अगस्त तक एक-एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए। इसमें विकासखंड के शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के 292 प्रभारियों ने भाग लिया।

इस दौरान NCERT नई दिल्ली द्वारा बनाए गए प्रशस्त मोबाइल एप के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। यह एप दिव्यांग बच्चों की मुख्य धारा और शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। खण्ड श्रोत समन्वयक जयेंद्र सिंह हाड़ा के भार्गदर्शन में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर रविन्द्र त्रिवेदी, कांशीराम अमजेरिया, प्रकाश सोलंकी, हरिओम मावी ने दिया। इसमें बताया गया है कि एप क्या है और कैसे काम करता है। इसके माध्यम से 21 प्रकार की दिव्यांगता की पहचान आदि की जानकारी भी दी गई।

प्रशिक्षण सत्र का समापन मंगलवार को डाइट पिपलौदा की प्राचार्य अनीता सागर के मुख्य आतिथ्य, पूर्व प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं निपुण भारत की जिला प्रभारी समन्वयक अनन्या शर्मा की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर एसीपी-आईडी मुकेश कुमार राठौर, बीएसी स्मिता शुक्ला, अतुल विललियम, एमआईएस उपासना जैन, माला वर्मा, आलोक कोठारी एवं सभी जनशिक्षक उपस्थित रहे। संचालन ब्लॉक अकादमिक समन्वयक रविन्द्र त्रिवेदी ने किया। आभार मोबाइल स्रोत समन्वयक हरिओम भावी एवं प्रकाश सोलंकी ने माना।