इंतिहा इंतजार की ! BAC और CAC के ज्वाइनिंग आदेश रोकने वालों के विरुद्ध उपजा आक्रोश, 22 जनवरी को नव चयनित BAC-CAC तय करेंगे रणनीति
रतलाम जिले में BAC और CAC की पदस्थापना में हो रही लेटलतीफी को लेकर नव चयनित BAC और CAC ने जिम्मेदारों की घेराबंदी की तैयारी कर ली है। वे 22 जनवरी को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में नए विकासखंड अकादमिक समन्वयक (BAC) और जन शिक्षक (CAC) की नियुक्ति मजाक बन कर रह गया है। 6-7 साल से कुर्सियों में जमे BAC-CAC के स्थान नई नियुक्ति और रिक्त पदों को भरने के लिए मई 2025 में शुरू हुई प्रक्रिया 8 महीने में भी अंजाम तक नहीं पहुंची है। इससे काउंसलिंग में नव चयनित BAC-CAC और अन्य शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है। ये सभी नई ज्वाइनिंग के आदेश पर कुंडली मारकर बैठे जिम्मेदारों की घेराबंदी के लिए 22 जनवरी को एकत्र होकर रणनीति तय करेंगे।
रतलाम जिले में 27 मई 2025 को विकासखंड अकादमिक समन्वयक (BAC) व जनशिक्षकों (CAC) के रिक्त पदों की पदपूर्ति के लिए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) द्वारा विज्ञप्ति जारी की गई थी। इसमें इच्छुक आवेदकों से 1 से 16 जून 2025 तक की नियत अवधि में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इच्छुक अभ्यर्थियों (शिक्षकों) ने तय समय में आवेदन भी कर दिए थे। इन आवेदनों का दो बार अलग-अलग जांच समितियों ने परीक्षण किया और पात्र व अपात्र अभ्यर्थियों की सूची भी जारी हुई लेकिन जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (DPC) की रुचि नहीं होने से 6 महीने तक काउंसलिंग नहीं ही। हर बार बहाना बनाकर टाइम पास किया जाता रहा।
6 माह बाद काउंसलिंग हुई, ज्वाइनिंग के आदेश 1 माह में भी नहीं हो सके
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ रतलाम के पदाधिकारियों ने अनेकों बार डीपीसी, जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर से संपर्क कर कॉउंसलिंग करने का आग्रह किया था। इसके चलते गत 15 दिसंबर 2025 को कॉउंसलिंग संभव हो सकी। यह कलेक्टर के निर्देश और जिला पंचायत सीईओ द्वारा किए प्रयासों से संभव हो सका। गत 6 जनवरी 2026 को जिला पंचायत CEO वैशाली जैन ने एसीएन टाइम्स को बताया था कि सिर्फ एक एसडीएम (काउंसलिंग दल के सदस्यों में शामिल कलेक्टर के प्रतिनिधि) के हस्ताक्षर होने बाकी हैं, वह होते ही आदेश जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि शेष रहे एसडीएम के हस्ताक्षर भी हो चुके हैं इसके बावजूद अब तक पदस्थापना आदेश जारी नहीं हो सके हैं।
देरी की वजह पुरानों से मोह या कुछ और
सूत्रों की मानें तो लंबे समय से नियम विरुद्ध BAC और CAC के पदों पर जमे कतिपय कर्मचारियों के दबाव और प्रभाव के चलते जिम्मेदार पदस्थापना आदेश पर कुंडली मारकर बैठे हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि यह दबाव और प्रभाव किस तरह का है ? आदेश के इंतजार में बैठे नव चयनित BAC और CAC तथा अन्य शिक्षक अब लामबंद होकर फिर से जिम्मेदारों की घेराबंदी की तैयारी कर रहे हैं। सभी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड के नेतृत्व में 22 जनवरी 2026 को दोपहर 12.00 बजे गुलाब चक्कर उद्यान में एकत्र होकर रणनीति तय करेंगे। संघ द्वारा इस मामले को लेकर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
इन्होंने किया उपस्थित होने का आह्वान
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा 22 जनवरी को आहूत बैठक में उपस्थित होने का आह्वान नव चयनित BAC धर्मेंद्र शर्मा (रतलाम), सूरजमल परमार (पिपलौदा), धर्मेंद्र सिंह राठौर (सैलाना), जनशिक्षक राजेश जोशी (आलोट), मनोहरलाल मेहता व राधेश्याम कुमावत (जावरा), संदीप सालवी व तेजू डोडियार (बाजना) ने किया है।
ये कड़ियां देखें
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
