रतलाम में 45 नए कोरोना पॉजिटिव, दंतोड़िया की 8 साल की बालिका के अलावा जावरा शहर थाने के दो और शासकीय मेडिकल कॉलेज में एक संक्रमित
रतलाम में रविवार को 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें जावारा शहर थाने को दो लोग और मेडिकल कॉलेज रतलाम का एक व्यक्ति शामिल है। संक्रमितों में 8 साल की एक बच्ची भी शामिल है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना ने रविवार को फिर ऊंची छलांग लगाई। इस दिन 8 साल की एक बच्ची सहित 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों में 30 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं। सोमवार से रतलाम में प्रिकॉशन डोज लगाने का काम भी शुरू हो रहा है।
कोरोना वायरस रोज 40 से अधिक लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। शनिवार को 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि रविवार को आंकड़ा 45 पर अटक गया। नतीजन कोरोना के एक्टिव केस की संख्या लगभग 150 तक पहुंच गई है। बावजूद लोग कोरोना प्रोटोकाल के पालन करने को लेकर लापरवाह और बेपरवाह बने हुए हैं। इससे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी सहित अन्य अफसरों को सड़क पर उतरना पड़ा।
12 अप्रैल के पहले दूसरा डोज़ लेने वालों को पहले दिन लगेगा प्रिकॉशन डोज़
कोविड टीकाकरण में हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमॉर्बिड नागरिकों को सोमवार (10 जनवरी) से वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज़ लगाया जाएगा। एनएचएम (टीकाकरण) डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि ऐसे हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक आयु के कोमॉर्बिड नागरिक जिन्हें 12 अप्रैल 2021 के पहले कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाया गया था, उन्हें सोमवार 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। प्रिकॉशन डोज़ कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगने के 9 महीने पूरे होने पर लगाए जाने का शेड्यूल है। डॉ. ननावरे ने बताया कि जो नागरिक कोविन पोर्टल पर हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में पंजीकृत हैं, उन्हें कोविन पोर्टल पर एंट्री करने के बाद ही टीकाकृत किया जाएगा। नागरिकों को प्रिकॉशन डोज़ के पहले दूसरा डोज़ जिस वैक्सीन का कोविशील्ड/को-वैक्सीन/स्पूतनिक का लगा था, उसी वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज़ भी लगेगा।