देख लीजिए इन गुंडों का हस्र : ये डकैती की साजिश रचते पकड़े गए हैं और स्ट्रीट फूड व्यवसायी के हमलावर भी हैं
रतलाम में पुलिस ने 6 बदमाशों का डकैती की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्टेशन रोड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाजनखेड़ा फंटे के पास डकैती की साजिश रच रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार आरोपी दो दिन पूर्व शहर के गायत्री टॉकीज क्षेत्र में स्ट्रीट फूड व्यवसायी पर जानलेवा हमला करने वाले शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस भी निकाल दिया।
स्टेशन रोड पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाजनखेड़ा फांटे के पास कुछ लोग डकैती की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने चार टीमें गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी। दबिश में 06 लोग हाथों में डंडे व लाठी लेकर रतलाम में डकैती की साजिश रचते मिले। पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने अपने नाम भोला उर्फ मोनू पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी चिंतामन गणपति के सामने पैलेस रोड रतलाम, अजय उर्फ अज्जू पिता जगदीश बरगुंडा निवासी बरगुंडों का वास, हाट की चौकी रतलाम, चित्रांश पिता महेश कुमार देसाई निवासी गुरुकृपा ढाबा, एबी बायपास रोड मंगल्या जिला इंदौर, राहुल कांटा पिता धन्नालाल निवासी नयागांव राजगढ़, रतलाम, हितेश ऊर्फ भय्यू पिता सीताराम साहू एवं मनोज पिता गिरधारीलाल पाटीदार निवासी ग्राम कनेरी, रतलाम बताए।
किसके पास क्या मिला
तलाशी लेने पर आरोपी भोला पाटीदार की कमर के पीछे से 01 देशी कट्टा व जेब से 02 जिंदा कारतूस मिले। चित्रांश देसाई के पास से खटकेदार चाकू, हितेश साहू के पास से तलवार जब्त हुई। इसके अलावा बेसबाल के बैट, बीड़ी के बंडल, बियर की कैन, देशी शराब की बोतलें भी मिलीं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 399, 402 भा.दं.वि. एवं 25-27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
स्ट्रीट फूड वाले पर किया था जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार डकैती की साजिश बनाने पकड़े गए आरोपियों में चार पर जानलेवा हमले का भी आरोप है। आरोपियों ने 16 जुलाई, 23 की रात थाना स्टेशन रोड अंतर्गत गायत्री टॉकीज के पास स्ट्रीट फूड व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का केस दर्ज है।
इनकी रही सक्रियता
बता दें कि, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सभी थाना प्रभारियों को अपराधिक प्रवृत्ति वाले असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते हुई इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला, उ.नि. सत्येंद्र रघुवंशी, गेंदालाल भूरिया, मुकेश यादव, स.उ.नि. प्रदीप शर्मा, ईसाक मोहम्मद खान, मोहम्मद इरफान खान, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, शैलेंद्रसिंह राठौड़ प्रधान, आरक्षक विनोद गौड़, लखन यादव, मनीष यादव, नरेश बाबू, आरक्षक विजयसिंह शेखावत, पवन मेहता, धर्मेंद्र, दीपक मकवाना, अभिषेक पाठक और राजेश बक्षी की उल्लेखनीय भूमिका रही।