चाट व्यवसायी ईश्वरलाल कसेरा की हत्या के आरोपी लक्की और विराज पर इनाम घोषित

पुलिस ने चांदनी चौक पर चाट का ठेला लगाने वाले दो आरोपियों पर इनाम घोषित किया है।

चाट व्यवसायी ईश्वरलाल कसेरा की हत्या के आरोपी लक्की और विराज पर इनाम घोषित
गिरफ्तारी पर इनाम घोषित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एक माह पूर्व चांदनीचौक में चाट का ठेला लगाने वाले ईश्वरलाल कसेरा की हत्या के मामले में दो आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है। एसपी ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रत्येक पर पांच-पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 19 जून, 2023 को माणकचौक थाना क्षेत्र के चांदनीचौक में गुंडों ने हमला कर चाट व्यवसायी ईश्वरलाल और यश निवासी दीनदयालनगर पर हमला कर दिया था। इनमें से ईश्वरलाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले में माइक चौक पुलिस द्वारा देवेश राठौड़, देवेश उर्फ दादू राठौड़, सोनू उर्फ सुनील, देवेश उर्फ छोटु, लक्की उर्फ काना एवं शिवम परमार को गिरफ्तार किया था। मामले में आरोपी विराज सोनी एवं लक्की शर्मा के शामिल होने की जानकारी भी सामने आई थी। तब से आरोपी लक्की उर्फ कान्हा पिता हरीश शर्मा निवासी म. न. 11 कल्याण नगर रतलाम तथा विराज सोनी पिता हेमन्त कुमार सोनी निवासी 62 कल्याण नगर रतलाम फरार हैं। 

गुंडे लक्की और विराज पर पांच-पांच हजार का इनाम

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने म.प्र. पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के पैरा क्रमांक- 80 बी (1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए दो गुंडों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसपी के अनुसार फरार आरोपी लक्की उर्फ कान्हा पिता हरीश शर्मा निवासी म. नं. 11 कल्याण नगर रतलाम तथा विराज पिता हेमन्त कुमार सोनी निवसी 62 कल्याण नगर रतलाम में से प्रत्येक की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।