जिले में 7 स्थान पर बनेंगे 8 सीएम राइज स्कूल के भवन, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
रतलाम जिले के लिए स्वीकृत सीएम राइज स्कूलों के भवन निर्माण शीघ्र शुरू करने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए।

तकनीकी व्यवधानों के समाधान के लिए कलेक्टर ने की समीक्षा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी सीएम राइज स्कूल योजना के तहत रतलाम जिले में 7 स्थान पर 8 स्कूल बनेंगे। जिला मुख्यालय पर करीब 10 एकड़ में जबकि विकासखंड स्तर पर 6.50 में भवनों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन द्वारा प्रत्येक स्कूल के लिए 35.60 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसके तहत कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक लेकर स्कूल निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध नहीं होने तक स्थानांतरित होने वाले किसी भी शिक्षक या अन्य कर्मचारी को रिलीव नहीं करने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएम राइज स्कूल योजना के तहत रतलाम जिले में रावटी, आलोट, रतलाम, बिरमावल, पिपलौदा, जावरा और सैलाना का चयन किया गया है। जिला व सभी खंड मुख्यालयों (सैलाना को छोड़कर) पर एक-एक सीएम राइज स्कूल बनना हैं। सैलाना में दो स्कूल बनेंगे, एक जनजाति विभाग तथा दूसरा शिक्षा विभाग का होगा। सभी स्थानों पर वर्तमान में उपलब्ध भवनों में सीएम राइस स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। इनमें जनजाति विभाग और शिक्षा विभाग के स्कूल शामिल हैं।
आलोट में नई जमीन का होगा चयन, 4 स्कूलों के लिए टेंडर जारी
सभी स्कूलों के लिए अलग से भूमि आवंटित की जा चुकी है। आलोट में जो भूमि आवंटित की गई है वहां बरसात में अत्याधिक पानी भर जाने का पता चलने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने अन्य स्थान पर भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग के सीएम राइज स्कूलों के निर्माण हेतु एजेंसी पीआईयू रहेगा। शिक्षा विभाग के चार स्कूल भवनों के निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं।
ट्रांसफर होने पर न करें किसी को रिलीव
भवन निर्माण अतिशीघ्र प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मंगलवार दोपहर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली। कलेक्टर ने तकनीकी व्यवधान पर चर्चा की और उनके समाधान के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने वर्तमान संचालित स्कूलों में प्राचार्य तथा स्टाफ उपलब्धता की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि अभी 2 स्कूलों में पूर्णकालिक प्राचार्य कार्यरत हैं। सभी स्कूलों में प्राचार्य तथा अन्य स्टाफ के लिए शासन से पत्र व्यवहार जारी है। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि सीएम राइज स्कूलों के वर्तमान स्टाफ में से यदि किसी का ट्रांसफर होता है तो उसको किसी भी स्थिति में रिलीव नहीं किया जाए।
18 माह में पूरा होगा निर्माण कार्य
बैठक में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारियों को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वह सीएम राइज स्कूल भवनों के निर्माण के लिए अपने क्षेत्र में स्थान का भ्रमण करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आगामी समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग तथा ट्राइबल विभाग अपने सीएम राइज स्कूलों के संबंध में विस्तृत प्रेजेंटेशन दें। बताया गया कि विकासखंड मुख्यालयों पर बनने वाले स्कूल भवन कम से कम 6.50 एकड़ भूमि तथा जिला मुख्यालय पर करीब 10 एकड़ भूमि की आवश्यकता का प्रावधान है। भवन निर्माण प्रारंभ होने के पश्चात कम से कम 18 माह में कार्य पूर्ण होगा। स्कूलों में एलईडी प्राप्त हो चुके हैं। फर्नीचर की डिमांड भी भेजी गई है।
कलेक्टर ने जनजाति विभाग की सहायक आयुक्त को निर्देशित किया कि रावटी व सैलाना के स्कूल भवनों के कॉन्सेप्ट प्लान बनाने हेतु कंसलटेंसी से पत्र व्यवहार किया जाए। शिक्षा विभाग के 4 स्कूल भवनों के प्राक्कलन तथा नक्शे तैयार हो चुके हैं।