नवागत BRC प्रणव कुमार द्विवेदी का आजाद अध्यापक शिक्षक संघ रतलाम ने किया स्वागत, बीआरसी ने मिलकर रतलाम के शिक्षा स्तर को उच्चतम स्तर पर ले जाने की बात कही
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रतलाम के नवागत बीआरसी प्रणव कुमार द्विवेदी का स्वागत किया। दोनों ने एक-दूसरे को सहयोग का भरोसा दिलाया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ रतलाम के प्रतिनिधिमंडल ने जनपद शिक्षा केन्द्र रतलाम के तत्कालीन बीआरसी विवेक नागर के निलंबन से रिक्त पद पर नवागत बीआरसीसी श्री प्रणव द्विवेदी के पदभार ग्रहण करने के अवसर पर उनसे मुलाकात कर पुष्प मालाओं से स्वागत किया एवं उनको रतलाम बीआरसी नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! प्रेषित की।
प्रतिनिधि मंडल ने नवागत बीआरसी द्विवेदी को हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया। इस पर द्विवेदी ने प्रतिनिधिमंडल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संघ एवं शिक्षकों के प्रति उनका व्यवहार सदैव सकारात्मक रहेगा। हम सब मिलकर रतलाम के शिक्षा के स्तर को उच्चतम स्तर पर ले जाएंगे।
ये उपस्थित रहे
प्रतिनिधिमंडल में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौड़, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष संध्या जैन, जिला संगठन मंत्री हरिराम जाटवा एवं कमला शंकर शर्मा, जिला महामंत्री मनन कपूर, जिला संयोजक राजेन्द्र सिंह राठौर, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष नीता पुरोहित, बीएसी भूपेंद्र सिसौदिया, जनशिक्षक मंजूबाला पांचाल, सारिका व्यास, पुष्पा रावल, शोभा शेर, ललिता कुशवाहा, भास्कर बाथम, पवनेंद्र रावत, युगल किशोर पाल आदि उपस्थित रहे।