एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा 1 अगस्त को, मैरिट को आधार पर मिलेगा प्रवेश
रतलाम जिले के सैलाना स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 1 अगस्त को होने जा रही है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश मैरिट आधार पर होगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 अगस्त को किया जाएगा। जो भी विद्यार्थी कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेना चाहते हैं वे विद्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
प्राचार्य लखनलाल शास्त्री ने बताया कि कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण छात्र जिन्होंने कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों, उनको प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। उसके पश्चात् शेष रही सीटों पर एमपी बोर्ड से उत्तीर्ण छात्र, छात्राओं को जिन्होंन कक्षा 10 वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों, से भरी जाएंगी।
प्राचार्य शास्त्री ने बताया कि जिनके द्वारा विद्यालय में पूर्व में प्रवेश हेतु आवेदन किए गए थे वे छात्र-छात्राएं भी यदि उनके कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं तो वे विद्यालय से सम्पर्क कर होने वाली प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर ही छात्र, छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा।