नियुक्ति / मनोनयन : प्रणव कुमार द्विवेदी बने रतलाम विकासखंड के BRC, विवेक नागर के निलंबित होने ने से ढाई माह से रिक्त था पद
रतलाम करीब ढाई महीने से रिक्त बीआरसी पद की जिम्मेदारी उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रणव कुमार द्विवेदी को सौंपी गई है। उक्त पद तत्कालीन बीआरसी विवेक नागर के निलंबित होने के बाद से रिक्त था।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर एवं जिला शिक्षा केंद्र के सह जिला मिशन संचालक द्वारा रतलाम शहर के विकासखंड स्रोत समन्वयक (BRC) पद पर प्रणवकुमार द्विवेदी की नियुक्ति की गई है। यह पद पूर्व बीआरसी विवेक नागर को निलंबित किए जाने के बाद से रिक्त था।
जिला शिक्षा केंद्र के रतलाम शहर बीआरसी के पद को लेकर कलेक्टर द्वारा बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया। इसके अनुसार बीआरसी के पद पर शासकीय उच्चत माध्यमिक विद्यालय पलसोड़ी के उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रणवकुमार द्विवेदी को प्रभार सौंपा गया है। आदेश में बताया गया है कि कलेक्टर द्वारा गत 5 सितंबर, 2024 को तत्कालीन बीआरसी विवेक नागर को निलंबित कर दिया गया था। उक्त पद रिक्त होने से कार्य प्रभावित हो रहा था। कार्य प्रभावित न हो इसलिए द्विवेदी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि, तत्कालीन बीआरसी नागर के विरुद्ध रतलाम बीआरसी कार्यालय के ही एक कर्मचारी ने मारपीट करने के आरोप लगाए थे। मामले में स्टेशन रोड पुलिस द्वारा नागर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया गया था। जहां से अग्रिम जमानत खारिज होने पर उन्हें जेल भेजने के आदेश हुए थे। इसके बाद से ही उक्त पद को लेकर कई लोगों द्वारा दावेदारी जताई जा रही थी।