30 गुंडों, सटोरियों व ब्याजखोरों के विरुद्ध प्रशासन-पुलिस का ऑपरेशन क्लीन, 4 हिस्ट्रीशीटर के मकानों पर चला बुलडोजर, देखते रहें पिक्चर अभी बाकी है

प्रशासन और पुलिस की लिस्टेड गुंडों और बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई रविवार को भी जारी रही। ऑपरेशन क्लीन के तहत प्रशासन ने शहर के 4 हिस्ट्रीशीटरों के मकानों पर बुल्डोजर चलाया।

रविवार को जयभारत नगर, धानमंडी, दीनदयालनगर और श्रीनगर कॉलोनी में टूटे बदमाशों के अवैध मकान

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रशासन और पुलिस का ऑपरेशन क्लीन रविवार को भी जारी रहा। चिह्नित 30 गुंडों, सटोरियों और ब्याजखोरों में से चार के यहां प्रशासन का बुल्डोजर चला। इस दिन जयभारत नगर, श्रीनगर कॉलोनी, धानमंडी और दीनदयालनगर क्षेत्र में मकान और निर्माण जमींदोज किए गए। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कार्रवाई अभी जारी रहेगी। इसलिए आप भी देखते रहिए क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर शहर में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहेगी। अफसरों और भारी  पुलिस बल के साथ नगर निगम का तोड़-फोड़ दस्ता सबसे पहले जयभारत नगर पहुंचा। यहां रईस उर्फ कालू का मकान जेसीबी व पोकलेन मशीन से ध्वस्त किया। टीम का अगला पड़ाव धानमंडी में रहां जहां जगह नहीं होने से एक मकान पर हथौड़े चलाने पड़े। कार्रवाई यहीं नहीं रुकी और दीनदयालगनर में हिस्ट्रीशीटर दीपू टांक और श्रीनगर कॉलोनी में मकानों में तोड़-फोड़ की गई। रविवार को हुई कार्रवाई के दौरान एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, तहसीलदार गोपाल सोनी, डीएसपी शीला सुराना सहित विभिन्न थानों के प्रभारी और भारी पुलिस बल की मौजूद रहा।

अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों पर हो रही कार्रवाई

बता दें कि शुक्रवार को भाटों का वास क्षेत्र में सट्टेबाजी और रंगदारी के लिए गोलीबारी हुई थी। क्षेत्रवासियों ने इस पर असंतोष जताया था। इसके बाद कलेक्टर और एसपी ने अमले को गुंडों-बदमाशों पर टूट पड़ने के निर्देश दिए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माफिया और गुंडों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। नतीजतन प्रशासन और पुलिस का अमले ने शुक्रवार देर शाम से ही कार्रवाई शुरू कर दी। अभी तक लगभग डेढ़ दर्जन अवैध निर्माणों पर प्रशासन का कहर टूट चुका है।

एसडीएम अभिषेक गहलोत ने बताया हर थाना क्षेत्र के गुंडा तत्वों की सूची तैयार की गई है। गुंडों और विभिन्न अपराधों से जुड़े लोगों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। रविवार को चार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करना नियत था। बाकी लोगों के यहां भी कार्रवाई होगी।