भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता उल्लंघन व न्यायालय की अवमानना की शिकायत
रतलाम शहर कांग्रेस द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन और न्यायालय की अवमानना की शिकायत दर्ज कराई गई है।
चुनाव को प्रभावित करने के लिए मयंक जाट की छवि ख़राब करने का लगाया आरोप
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा के विरुद्ध कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट की ओर से शहर कांग्रेस कमेटी, रतलाम ने निकाय चुनाव के लिए प्रभावशील आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को की है। शिकायत में बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने रतलाम में कार्यकर्ता सम्मेलन में जाट के विरुद्ध न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण को लेकर सार्वजनिक समारोह में अनुचित अवधारणा व्यक्त की। यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। यह स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और न्यायालय की अवमानना है।
शहर कांग्रेस कमेटी रतलाम के प्रशासकीय कार्य प्रतिनिधि पीयूष बाफना ने यह जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया शिकायत में स्थानीय समाचार-पत्रों में प्रकाशित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन वाले वक्तव्य की सम्पूर्ण जानकारी सलंग्न की है। शहर कांग्रेस कमेटी ने समाचार-पत्रों में प्रकाशित समाचारों, मीडिया एवं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के वक्तव्य को कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट छवि ख़राब कर चुनाव को प्रभावित करने का अवांछनीय प्रयास बताया है। कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित समस्त भाजपा नेताओं पर भी कार्यवाही की मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है।
बाफना ने बताया कि महापौर प्रत्याक्षी मयंक जाट को निकाय चुनाव में मिल रहे अभूतपूर्व जन समर्थन से भाजपा बौखला रही है। यही वजह है कि जाट की छवि ख़राब कर चुनाव को प्रभावित करने के अवांछनीय प्रयास किए जा रहे हैं।