महापौर चुने जाने के बाद सबसे पहले मेंहदी कुई बालाजी के दर्शन करने पहुंचे पटेल, भाजपा की आभार रैली 21 जुलाई को

रतलाम के नए महापौर भाजपा के प्रहलाद पटेल बन गए। उन्होंने कांग्रेस के मयंक जाट को पराजित किया। जीतने के बाद सवसे पहले उन्होंने मेहंदी कुई बालाजी के दर्शन किए और उसके बाद विधायक चेतन्य काश्यप और पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी सहित अन्य का आशीर्वाद लिया। भाजपा की आभार रैली 21 जुलाई को निकलेगी।

महापौर चुने जाने के बाद सबसे पहले मेंहदी कुई बालाजी के दर्शन करने पहुंचे पटेल, भाजपा की आभार रैली 21 जुलाई को
रतलाम के नए महापौर प्रहलाद पटेल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल एवं सभी नवनिर्वाचित पार्षदगण 21 जुलाई को विशाल आभार रैली के माध्यम से मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। आभार रैली में नवनिर्वाचित महापौर पटेल के साथ विधायक चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष व चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल सहित जिला पदाधिकारी शामिल होंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि आभार रैली सुबह 11 बजे अलकापुरी चौराहे से प्रारंभ होगी। इसके बाद श्रीराम मंदिर चौराहा, सैलाना बस स्टैण्ड, शहीद चौक, धानमण्डी, गणेश देवरी, बजाज खाना, तोपखाना, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, घास बाजार, माणकचौक, डालूमोदी बाजार चौराहा होते हुए नाहरपुरा पहुंचकर समाप्त होगी। रैली में भारतीय जनता पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ आमजन शामिल होंगे।

निर्वाचित होते ही श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर पहुंचे महापौर

नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज कर नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल समर्थकों के साथ मतगणना स्थल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से सर्वप्रथम श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे विधायक चेतन्य काश्यप के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे और काश्यप का आशीर्वाद प्राप्त कर आभार जताया। विधायक काश्यप ने नवनिर्वाचित महापौर का स्वागत कर बधाई दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल, सहसंयोजक जयवंत कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशा मौर्य, निमिष व्यास, जिला महामंत्री, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, जिला मंत्री सोना शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के जिला व मण्डल पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

भाजपा कार्यालय में पितृपुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण

नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल ने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्रकुमार सूर्यवंशी से विधायक चेतन्य काश्यप एवं जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा की उपस्थिति में निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्राप्त किया। इसके बाद वे पैलेस रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के पितृ पुरुष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं भगवान के चित्र पर माल्यार्पण किया। यहां भाजपा के जिला पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

पूर्व मंत्री कोठारी ने मुंह मीठा करवाया

भाजपा कार्यालय से नवनिर्वाचित महापौर पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर पहुंचे और आशीर्वाद प्राप्त किया। कोठारी ने नवनिर्वाचित पटेल का मुंह मीठा करवाकर उन्हें बधाई दी। कोठारी ने विधायक चेतन्य काश्यप का भी मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। इस दौरान भाजपा के जिला एवं मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कोठारी के निवास से नवनिर्वाचित महापौर बरबड़ स्थित निवास पर पहुंचे, यहां परिवारजनों ने आरती उतारकर पटेल एवं सभी आगन्तुकों का स्वागत सत्कार किया।