श्री नाकोड़ा तीर्थ की नवीन परियोजनाओं का उदघाटन 24 जुलाई को, समारोह 23 जुलाई को ही हो जाएगा शुरू

राजस्थान में स्थित नाकोड़ा जी तीर्थ पर कई परियोजनाओं पर काम हुआ है। इनका उद्घाटन दो दिवसीय  महोत्सव के रूप में 23 जुलाई को शुरू होगा और 24 जुलाई तक चलेगा। आयोजन में देश के विभिन्न इलाकों से धर्मालु शामिल होंगे।

श्री नाकोड़ा तीर्थ की नवीन परियोजनाओं का उदघाटन 24 जुलाई को, समारोह 23 जुलाई को ही हो जाएगा शुरू
श्री नाकोड़ा तीर्थ, राजस्थान।

चंपालाल छाजेड़

एसीएन टाइम्स @ श्री नाकोड़ा तीर्थ । विश्व प्रसिद्ध श्री नाकोड़ा तीर्थ की विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन 24 जुलाई को नाकोड़ा तीर्थ की पावन भूमि पर होगा। उद्घाटन समारोह परम पूज्य आचार्यदेव श्रीमद रविशेखरसूरीश्वर जी मसा एवम परम पूज्य आचार्यदेव श्रीमद विजय ललित शेखर सूरीश्वर जी मसा आदि ठाना की पावन निश्रा में होगा। इस मौके पर देश के प्रतिष्ठित समाजसेवी अतिथि होंगे।

तीर्थ के अध्यक्ष रमेश मुथा ने बताया श्री नाकोड़ तीर्थ पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ रियासत के मालानी क्षेत्र के बाड़मेर जिले की पचपदरा तहसील एवम बालोतरा के नजदीक स्थित होकर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ है। यहां विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन होना है जिनमें नवनिर्मित विभिन योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इनमें श्री काला भेरूजी मंदिर (जीर्णोद्वार), भक्तांबर पाठशाला, श्री नाकोड़ा रिद्धि-सिद्धि भोजनशाला, सुंदर श्री उपाश्रय, शताब्दी भवन धर्मशाला (नवीनीकरण) एवं श्री नाकोड़ा गौशाला शामिल है।

 ये होंगे समारोह के अथिथि

तीर्थ उपाध्यक्ष गणपत चौधरी ने बताया उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रमोद भाया (मंत्री- राजस्थान सरकार), विशिष्ठ अतिथि मेवाराम जैन (विधायक बाड़मेर), सुधीर मेहता (टोरेंट पावर), कुमारपाल शाह, (जिन शासन रत्न), रमण मुथा (जीरावला तीर्थ), कल्पेश शाह (आनंद जी कल्याण जी पेढ़ी), सुखराज नाहर (नाहर ग्रुप), किशोर जैन (खजाना ज्वैलर्स), रामवेश लाल (आनद जी कल्याण जी पेढ़ी), श्रेयक सेठ (शंखेश्वर तीर्थ), प्रकाश संघवी (रत्नमणि), प्रदीप राठौड़ (सेलो ग्रुप), पृथ्वीराज कोठारी (रिद्धि-सिद्धि बुलियन), दिलीप सुराना (माइक्रो लैब) वी. जी. पारख सहित कई धार्मिक सामाजिक संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

23 जुलाई को शुरू हो जाएगा महोत्सव, यह रहेगा शेड्यूल

तीर्थ के ट्रस्टी रतनलाल वडेरा व छगनलाल बोथरा ने बताया उदघाटन कार्यक्रम 23 जुलाई को आरंभ हो जाएगा। इस दिन सुबह 5 बजे से अतिथियों का आगमन होगा। शाम 5.30 से 6.30 बजे तक चौविहार होगा, शाम की आरती 7.30 बजे तथा रात्रि भक्ति भावना 8.30 से 1.00 बजे तक होगी। अगले दिन 24 जुलाई को सुबह 6.00 से 8.00 बजे तक मंदिर दर्शन, सेवा, पूजा होगी। नवकारसी का समय सुबह 8.00 से 8.30 बजे तक का रहेगा। इसके बाद उदघाटन समारोह 9.00 बजे शुरू होगा और 11.00 बजे तक चलेगा। दोपहर 12.00 बजे स्वामी वात्सल्य होगा। उदघाटन समारोह की तैयारियां जोरों से की जा रही है एवम तीर्थ को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है। उदघाटन समारोह में देश भर हजारों पार्श्व भेरू भक्तों के भाग लेने की संभावना है। इसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

किस आयोजन और परियोजना का कौन है लाभार्थी

श्री काला भेरूजी मंदिर (जीर्णोद्वार) के लाभार्थी कमलादेवी जीतमल पारख चेरिटेबल ट्रस्ट पचपदरा अहमदाबाद, भक्तांबर पाठशाला के लाभार्थी सुमेरमल मूलचंद पोरवाल (अनादरा वाला) फुटरमल भगवानदास (मुंबई जालोर), रिद्धि-सिद्धि भोजनशाला के लाभार्थी गणपतराज लालचंद चौधरी परिवार (गढ़ सिवाना हाल अहमदाबाद) हैं। उपाश्रय के लाभार्थी पानीबाई मोहनलाल मुथा परिवार (मांडवला हाल चेन्नई) है। शताब्दी भवन (नवीनीकरण) के लाभार्थी गणपतराज लालचंद चौधरी परिवार (गढ़ सिवाना हाल अहमदाबाद), भोजनशाला कूपन काउंटर के लाभार्थी ट्रस्टी रतनलाल वडेरा के परिवार, मांगीलाल रतनलाल, रिखबदासजी वडेरा (ठेकेदार बाड़मेर), प्याऊ के लाभार्थी भेरूलाल मोहनलाल सोलंकी (मुंबई) हैं।

इसी तरह शांतिभवन के लाभार्थी हंसराज चिंतामनदास कोटडिया (बाड़मेर), गजीबों के लाभार्थी अतुल मेहता, ज्ञानचंद डांगी (कोटा विजयनगर) हैं। ट्रस्टी हुलास बाफना व हीराचंद बागरेचा द्वारा गौशाला में चार शेड बनवाए गए इसके लाभार्थी अनिल कुमार अंबाचंद बुरड़ (सांचौर हाल मुंबई), नरेंद्र मगनलाल मेहता (मुंबई), राजुलदेवी गणपतराज चौधरी (अहमदाबाद), इंद्रकुमार महेंद्रकुमार, कंकू चोपड़ा (पचपदरा) हैं। हॉस्पिटल के लाभार्थी शांता बेन केशरीमल उतमचंद जैन (पालड़ी सुमेरपुर), पक्षियों के चबूतरा एवम समवसरण के लाभार्थी संघवी पानीदेवी मोहनलाल मुथा (चेन्नई) अहिंसा सर्कल के लाभार्थी पाबू देवी ओटमल गोराणी वैदमुथा (रेवतड़ा मुंबई), चारा गोदाम के लाभार्थी पंपुबेन घीसूलालजी, प्रदीप बदामिया राठौड़, सुखराज नाहर (मुंबई), गौशाला के लाभार्थी श्रीपाल सुखराज लोढ़ा (जोधपुर) हैं। कर्मचारी भवन के लाभार्थी महेंद्र संपतराज सिंघवी (दिल्ली), प्याऊ के लाभार्थी पानीबाई मोहनलाल सरेमल राठौड़ (मुंबई) हैं।

इन्होंने की धर्मलाभ लेने की अपील

तीर्थ के ट्रस्टी तेजराज गोल्लेछा, ज्ञानीराम मालू, प्रकाश वडेरा, गजेंद्र सकलेचा, जीतू चोपड़ा, कोषाध्यक्ष अशोक चोपड़ा, ट्रस्टी चंद्रशेखर छाजेड़, रमेश धारीवाल, चंद्रप्रकाश मेहता, कमलेश सकलेचा, कैलाश मेहता, अशोक चौहान, सुरेश के शाह, सुमेराराज बाफना, जावन्तराज मेहता, जतन कोठारी, आनंद हुंडिया, हंसराज कोटड़िया व मैनेजर जीतेश मेहता ने आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है।