वंदे भारत ट्रेन में छात्रा की कविता सुन PM मोदी बोले- शाबाश ! लोगों ने कहा- ये तो अपने IPS अफसर मनोज कुमार सिंह की बिटिया भव्या है, देखें वीडियो...

वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर किवता सुनाने वाली छात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाबाशी दी है। यह छात्रा आईपीएस अफसर मनोज कुमार सिंह की बेटी भव्या है।

वंदे भारत ट्रेन में छात्रा की कविता सुन PM मोदी बोले- शाबाश ! लोगों ने कहा- ये तो अपने IPS अफसर मनोज कुमार सिंह की बिटिया भव्या है, देखें वीडियो...
वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कविता सुनाती डीपीएस भोपाल की छात्रा भव्या सिंह।

भोपाल-दिल्ली के बीच शुरू हुई ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर स्कूली छात्रा ने पीएम को सुनाई थी कविता

एसीएन टाइम्स @ रतलाम/भोपाल । प्रतिभा उम्र नहीं देखती और न ही लिंग भेद करती है। प्रतिभा अपना लोहा कहीं भी मनवा सकती है और किसी को भी प्रभावित कर सकती है। इसकी बानगी भोपाल-दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर भी देखने को मिली। ट्रेन में मौजूद एक स्कूली छात्रा ने कविता सुनाई तो ट्रेन का शुभारंभ करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे शाबासी दिए नहीं रह सके। छात्रा और उसकी कविता ने सिर्फ अखबारों और चैनल की सुर्खियां ही नहीं बटोरी वरन् प्रधानमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल में भी जगह बनाई।

बिंदास अंदाज में कविता सुनाकर प्रधानमंत्री मोदी की शाबासी पाने वाली यह बेटी है भव्या सिंह। भोपाल के डीपीएस स्कूल की यह छात्रा रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन से शनिवार को रवाना की गई वंदे भारत ट्रेन से विदिशा तक सफर करने वाले 200 स्टूडेंट्स में शामिल हैं। ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

(आईपीएस अधिकारी एवं रतलाम रेंज के डीआईजी मनोज कुमार सिंह जुड़वां बेटियों नव्या एवं भव्या के साथ।)

पीएम को प्रभावित करने वाली यह छात्रा आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में मध्य प्रदेश की रतलाम उप रेंज में डीआईजी के पद पर  पदस्थ मनोज कुमार सिंह की होनहार बेटी है। सिंह रतलाम रेंज के मंदसौर और नीमच जिले के अलावा मध्य प्रदेश के भिंड, जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर सहित कई जिलों में डीएसपी, एएसपी और एसपी आदि पदों पर काबिज रह चुके हैं। हाल ही में उन्हें रतलाम रेंज के डीआईजी पद पर पदस्थ किया गया है।

छोटी उम्र से बटोर रहीं सुर्खियां, किताब भी लिख चुकी हैं

(अपनी किताब के साथ नव्या सिंह एवं भव्या सिंह।)

आईपीएस अफसर सिंह की बेटी भव्या अपनी जुड़वां बहन के साथ मिलकर बहुत ही कम उम्र से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य कर सुर्खियां बटोर रही हैं। पांच वर्ष पूर्व मंदसौर जिले में रहते हुए छठी कक्षा में पढ़ने वाली भव्या और नव्या अपने घर के आसपास रहने वाले गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने के लिए चर्चा में आईं थीं। मनोज कुमार सिंह जहां भी पदस्थ रहे उनकी दोनों बेटियां स्कूलों में बच्चों को गुड टच – बेड टच जैसी काम का जानकारियां देने के अभियान में सक्रिय रही। इनके कार्य कई बार प्रदेश ही नहीं देश के राष्ट्रीय स्तर के अखबारों और चैनलों की सुर्खियां बन चुके हैं। दोनों बहनें किताब भी लिख चुकी हैं और दोनों यू-ट्यूबर हैं।

वीआईपी के ट्विटर हैंडल का हिस्सा बनी भव्या

भोपाल से दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के मौके पर भव्या सिंह द्वारा सुनाई गई कविता ने प्रधानमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर तो स्थान बनाया ही, इसका प्रसारण देश और विदेश की मीडिया ने भी प्रमुखता से किया। इसके लिए भव्या की हर तरफ सराहना हो रही है। मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने भी इस पल को ट्वीट के साथ साझा किया। उन्होंने तत्कालीन मंदसौर एसपी रहे मनोज कुमार सिंह की इस होनहार बेटी को शुभकामनाएं भी दीं।

मध्य प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘आओ हम सब भरें उड़ान, भारत को श्रेष्ठ बनाने में दें अपना योगदान...।‘ भोपाल में वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के पश्चात एक स्कूली छात्रा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को सुनाई सुंदर कविता।

वरिष्ठ पत्रकार बृजेश राजपूत लिखते हैं कि- ये भोपाल डीपीएस की छात्रा भव्या सिंह हैं जो आईपीएस अफसर मनोज कुमार सिंह की प्रतिभाशाली बिटियां है, ये अपनी जुड़वां बहन नव्या के साथ मिल कर एक किताब भी लिख चुकी हैं। नरेंद्र मोदी जी कविता सुन बोले- शाबाश !