रतलाम में हुआ अग्निवीर भर्ती पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन, 1200 विद्यार्थियों की हुई काउंसलिंग, वायु सेना के अधिकारियों ने दी जानकारी
रतलाम में अग्निवीर भर्ती पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय वायु सेना के अधिकारी सार्जेंट राजीव खटाना एवं कॉरपोरल आकिब अमानुल्लाह विशेष रूप से शामिल हुए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय वायु सेना के अधिकारी सार्जेंट राजीव खटाना एवं कॉरपोरल आकिब अमानुल्लाह ने शुक्रवार को कलेक्टर राजेश बाथम से सौजन्य मुलाकात की। वे यहां अग्निवीर भर्ती पब्लिसिटी ड्राइव में शामिल होने आए थे।
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती की पब्लिसिटी ड्राइव का आयोजन जिले में विभिन्न स्थानों पर किया गया। आयोजन कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में हुआ। 1 अगस्त को शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा तथा 2 अगस्त को शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम में पब्लिसिटी ड्राइव हुई। इसमें 1200 बच्चों की काउंसलिंग की जाकर अग्निवीर वायु से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की गई।
इनका रहा विशेष सहयोग
इन आयोजनों में शासकीय भगत सिंह महाविद्यालय जावरा के प्राचार्य ए. जी. पठान, शासकीय कला व विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्रा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम के प्राचार्य यू. पी. अहिरवार एवं पब्लिसिटी ड्राइव के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी जी. एस. राठौर (प्रशिक्षण अधिकारी शासकीय आईटीआई रतलाम) का सहयोग उल्लेखनीय रहा।