लूट, डकैती और चोरी के आरोपी कंजर को आलोट पुलिस ने किया गिरफ्तार, राजस्थान के इस आरोपी पर था 15 हजार का इ
रतलाम जिले की आलोट पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर लूट, डकैती, चोरी के आरोप है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) की सख्ती असर दिखा रही है। विभाग का अमला न सिर्फ मुस्तैद है, वरन् एक के बाद एक सफलताएं भी मिल रही हैं। आलोट पुलिस ने चोरी, लूट और डकैती सहित विभिन्न अपराधों के एक आदन अपराधी कंजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीआई दिनेश कुमार भोजक ने लंबित अपराधों और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसके चलते टीआई भोजक ने टीम गठित कर अपराधियों की धरपकड़ की ताकीद की। टीम को मुखबिर से एक इनामी कंजर के आलोट थाना क्षेत्र में घूमने की जानकारी मिली। पुलिस ने कार्रवाई कर स्थायी वारंटी विनोद कंजर (21), निवासी लाखाखेड़ी थाना गंगधार जिला झालावाडट (राजस्थान) को गिरफ्तार किया।
वारंटी कंजर की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा अलग-अलग थानों के स्थायी वारंटों पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। आरोपी कंजर के विरुद्ध विभिन्न लूट, हफ्ता वसूली, डकैती और चोरी सहित कई अपराध दर्ज हैं। गिरफ्तारी में निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक, उप निरीक्षक जोरावरसिंह, आरक्षक अजीत जाट, धीरजसिंह, शक्तिपालसिंह सिसौदिया, शौकीनसिंह चौहान, बाबूलाल मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।
रतलाम जिले में दर्ज अपराध
- थाना आलोट पर अप.क्र. 88/16, धारा 327, 294, 506, 195-ए, 387, 34 भादंवि एवं अप.क्र. 89/2016 धारा 379 भादंवि।
- थाना बरखेड़ा पर अप.क्र. 43/22 धारा 147, 323, 327, 294 भादंवि एवं अप.क्र. 27/23 धारा 392, 341 भादंवि 25 आर्म्स एक्ट।