14 गांव के 1500 लोगों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ, सेवा भारती एवं नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनइजेशन ने आयोजित किया था शिविर
जिले के जनजाति बहुल इलाके बाजना में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। आयोजन सेवा भारती और नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन ने किया। इसमें शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम के 70 से अधिक लोगों ने 14 गांव के 1500 लोगों का परीक्षण व उपचार किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सेवा भारती रतलाम एवं नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गेनाईजेशन द्वारा जिले के बाजना वनवासी क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान जनजाति अंचल के 14 गांवों के 1500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक विजेन्द्र गोटी थे।
डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन का मूल मंत्र ‘स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा’ है। यह भावना शुरू से ही मेडिकल स्टूडेंट्स में आनी चाहिए। इसी के चलते 14 गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सेवा भारती रतलाम के सहयोग से किया गया। इसमें तकरीबन 1500 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज किया गया। ज्यादा लोगों में रक्तचाप, शुगर, पल्स आदि से संबंधी समस्याएं पाई गईं जिनका इलाज किया गया। शिविरों में रतलाम मेडिकल कॉलेज के 70 एमबीएस छात्र-छात्राओं, 14 चिकित्सकों और सेवा भारती से 20 सदस्यों सहित अन्य ने सेवाएं दीं।
इन गांवों में आयोजित हुए शिविर
बाजना के ग्राम देवली, डोलपुरा, भूरीघाटी, कुंदनपुर, राजापुरा माताजी, ठीकरिया, झुरनिया, गड़ीगमना, रतनगढ़ पीठ सहित अन्य गांवों में शिविरों का आयोजन किया गया।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
सेवा भारती रतलाम के राकेश मोदी, अनुज छाजेड़, राजेश बाथम, स्वतंत्र पाटनी, बग्दीराम पाटीदार, राजेश गोयल, सुरेश वर्मा, नितिन फलोदिया, अभिनव बरमेचा, प्रशांत शर्मा, विजेन्द्रसिंह चौहान, योगेश जाट, संजय निनामा शिविरों में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ. अग्रवाल रहे। आयोजन में पीयूष खंडेलवाल, प्रशांत शर्मा, लावण्या मंगल, प्रदीप प्रजापति, कुशाग्र गीते, प्रकृतिसिंह भगल, आशुतोष मावर, देवम गर्ग, अभिषेक मीणा की उल्लेखनीय भूमिका रही।
---------------------