गाली देने से नाराज 2 युवकों व 5 किशोरों ने एक युवक को पहले शराब पिलाई फिर धारदार हथियारों से कर दी हत्या, शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया
रतलाम पुलिस ने मोरवनी रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश के मामले का खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या उसी के गांव के युवकों और किशोरों ने मिल कर कर दी थी। वे युवक द्वारा की जाने वाली गाली-गलौच के कारण परेशान थे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सिर्फ गाली देना भी कितना भारी पड़ सकता है इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। गाली देने से नाराज दो युवकों व पांच किशोरों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पहले सातों ने युवक को शराब पिलाई फिर धारदार हथियारों से हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया है जबकि दो बाल अपचारी फरार हैं।
आरोपी अर्जुन गुर्जर व मुकेश कटारा
एक सप्ताह पूर्व रतलाम के मोरवनी रेलवे स्टेशन पास रेलवे ट्रैक पर मिले कनेरी गांव के युवक के क्षत-विक्षत शव के मामले का खुलासा शनिवार को हो गया। एसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया गत 11 सितंबर 2022 को दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के मोरवनी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर कनेरी निवासी रवि पिता मन्नालाल गुर्जर (30) की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा था। जब पीएम हुआ तो रवि की मौत रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने से पूर्व ही धारदार हथियारों से चोट लगने से होने की बात सामने आई। इससे मामला हत्या में तब्दील हो गया।
लास्ट सीन थ्योरी के आधार पर मिला सुराग
पुलिस ने लास्ट सीन थ्योरी के आधार पर गांव के ही अर्जुन गुर्जर और मुकेश कटारा से पूछताछ की तो मामला आपसी विवाद में हत्या का निकला। जांच में पता चला था कि रवि गांव के ही चार लोगों के साथ देर रात तक शराब पीते देखा गया था। जब संदेही अर्जुन पिता भूरालाल गुर्जर (19) और मुकेश पिता रमेश कटारा (19) दोनों निवासी कनेरी से पूछताछ की गई तो उन्होंने आरोप कबूल कर लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि रवि उनसे गाली गलौज कर विवाद करता था। इससे परेशान होकर उन्होंने उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी।
बर्थ-डे पार्टी में शराब पिलाने के बहाने बुलाया था
आरोपियों ने उसे बर्थ-डे पार्टी में शराब पिलाने के लिए 11 सितंबर की रात मोरवनी रेलवे स्टेशन के पास बुलाया। शराब पीने के बाद सभी ने मिलकर तलवार, ब्लेड और पत्थर से रवि की हत्या कर दी। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इनमें तीन नाबालिग हैं जबकि दो नाबालिग आरोपी फरार हैं। आरोपियों के पास से एक बाइक और हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त हुए हैं।