प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन के अवसर पर 73 प्रजातियों के 250 पौधों का रोपण और संरक्षण करना सराहनीय- भरत बैरागी
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा एक निजी स्कूल के साथ मिल कर 73 विलुप्त प्रजातियों के 250 पौधे रोपे गए। पोधारोपण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पौधों की कई प्रजातियां या तो पूरी तरह विलुप्त हो चुकी हैं या फिर विलुप्त होने की कगार पर हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 73 प्रजातियों का संरक्षण एक अभिनव पहल है। देश में आज प्रकृति सरंक्षण के लिए सरकार और समाज मिलकर कार्य कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री परिवर्तनकारी सोच और प्रेरक नेतृत्व ने भारत को गौरव की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
यह बात पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्यप्रदेश के अध्यक्ष व योग आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) भरत बैरागी ने कही। वे म. प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड रतलाम एवं सातरुंडा स्थित एक निजी विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर आयोजित पौधारोपण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
मोदी सबसे प्रिय नेता, हरेक के लिए प्रेरणा स्रोत- मकवाना
अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक दिलीप मकवाना ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे देश के सबसे प्रिय नेता हैं एवं हरेक के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। मोदी जी ने गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है। कोरोना काल में वैक्सीनेशन का अभियान हो या गरीबों को प्रधानमंत्री आवास या आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का इलाज आदि योजनाओं ने गरीब कल्याण और स्वस्थ भारत बनाया है। सरकार विलुप्त प्रजाति को संरक्षित करने कि अभिनव पहल कर रही जिसके तहत आज कूनो में चीतें लाए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जनसेवा अभियान के माध्यम से पात्र हितग्राहितयों तक योजनाओं को पहुंचा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा राष्ट्र निर्माण- पाटीदार
विशेष अतिथि भारत सरकार के एमआईडीएच कमेटी सदस्य अशोक पाटीदार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। सरकार और समाज मिलकर पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन कर सकती है। बच्चे, युवा और बड़े मिलकर पर्यावरण के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझें।
73 प्रजातियों के 250 पौधे रोपे
जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, बुद्विजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय तिवारी, म.प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विकासखण्ड समन्वयक शैलेन्द्रसिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया। आयोजन के दौरान 73 विभिन्न प्रजातियों के 250 पौधों का रोपण किया गया। इनमें विलुप्त प्रजाति के कुसुम, काला शीशम, हर्रा, बहेड़ा, बीजा, लक्ष्मी तरी, अमजन, मैदा, सिदूरी, गधा पलाश आदि शामिल हैं।
ये रहे मौजूद
समाजसेवी गोवर्धन पाटीदार बिरमावल, विधायक प्रतिनिधि राजाराम गुर्जर, विनोद गुर्जर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम कि शुरुआत दीप प्रज्जवलन सरस्वती वंदन से की गई। स्वागत भाषण अजय तिवारी ने दिया। अतिथि परिचय व कार्यक्रम कि रूपरेखा मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने प्रस्तुत की। स्वागत नृत्य, प्रकृति का महत्व को बताने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। आभार संस्था प्राचार्य रंजना रश्मि ने माना।