अतिक्रमण विरोधी मुहिम : कालिका माता मंदिर की 2 करोड़ की जमीन से हटाया अतिक्रमण, अब 20 करोड़ रुपए मूल्य की गंगासागर की जमीन होगी मुक्त

जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई फिर शुरू कर दी है। सोमवार को कालिका माता मंदिर की जमीन मुक्त कराई गई। अब एक भू-माफिया द्वारा हथिया ली गई गंगासागर क्षेत्र की जमीन को मुक्त कराया जाएगा। जमीन फिर से नगर निगम के नाम होगी।

अतिक्रमण विरोधी मुहिम : कालिका माता मंदिर की 2 करोड़ की जमीन से हटाया अतिक्रमण, अब 20 करोड़ रुपए मूल्य की गंगासागर की जमीन होगी मुक्त
आनंद कॉलोनी स्थित श्री कालिकामाता मंदिर की जमीन जिसे सोमवार को प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कुछ दिन थमी रहने के बाद अतिक्रमण विरोधी मुहम फिर शुरू हो गई है। प्रशासन ने सोमवार को करीब प्रसिद्ध कालिकामाता मंदिर की 2 करोड़ रुपए की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई। अगला नंबर गंगासागर की जमीन का है जिसे धोखे से निजी नाम पर करवा लिया गया है। इसे मुक्त करवाकर पुनः नगर निगम को सौंपा जाएगा।

शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। सोमवार को रतलाम शहर की आनंद कॉलोनी से लगी कालिका माता मंदिर की भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर कार्रवाई की गई। प्रशासन का दल सुबह अतिक्रमण स्थल पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। जमीन का मूल्य करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए है।

गंगासागर क्षेत्र में हथिया ली 50 करोड़ रुपए जमीन, जल्द मुक्त कराई जाएगी

रतलाम शहर सरकारी जमीनों को हथियाने के आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। एक मामला  गंगासागर क्षेत्र का सामने आया है जहां भू-माफिया ने तकरीबन 50 करोड़ रुपए की भूमि हथिया ली। कलेक्टर पुरुषोत्तम की जानकारी में मामला आते ही उन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। जमीन करीब हेक्टेयर है जो निजी नाम पर करवा ली गई है। कलेक्टर ने कहा है कि उक्त जमीन मुक्त करवा कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जमीन मुक्त होने के बाद पुनः नगर निगम के नाम की जाएगी।