रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : अब आपको ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट, इसके लिए करना होगा बस यह काम
ट्रेन से अचानक सफर करने की जरूरत पड़ने पर अब आपको सीट बुक कराने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ेगी। आप तत्काल कोटे की सीट को आसानी से बुक करा सकेंगे। इसके लिए आईआरसीटीसी ने एक सेवा शुरू की है।
एसीएन टाइम्स @ डेस्क । आप ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। अभी यह समस्या आम है कि अचनाक यात्रा की आवश्यकता करने पड़ रिजर्वेशन नहीं मिलता। तत्काल कोटे में भी कोटा ओपन होने के कुछ ही देर में सभी सीटें बुक हो जाती हैं। आपकी इस समस्या का समाधान भारतीय रेलवे खान-पान निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC) ने कर दिया है। अब तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking) कराने पर आपको कन्फर्म सीट मिलेगी।
यात्रियों की समस्या को देखते हुए आईआरसीटीसी ने एक एप (IRCTC Tatkal Ticket App) जारी किया है। अब यदि आपको अचानक सफर करना पड़े तो आप आसानी से तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं। इस एप पर ट्रेनों की तत्काल कोटे की सीटों की जानकारी मिल जाएगी। अतः आप ट्रेन का नंबर डालकर यह जान पाएंगे कि सीटें खाली हैं या नहीं। इसके बाद आप इस एप के जरिए ऑनलाइन भुगतान कर टिकट बुक कर सकते हैं। तत्काल कोटे की टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
यहां से डाउनलोड करें एप
आप रेलवे की इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो एप डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। आपको यह एप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) कन्फर्म टिकट (Confirmtkt) नाम से एप मिल जाएगा। इसे आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। कन्फर्म टिकट नाम का यह एप IRCTC के प्रीमियम पार्टनर की तरफ से तैयार किया गया है। एप ओपन करने पर टिकट बुकिंग के लिए एक मास्टर लिस्ट नजर आएगी। यह लिस्ट आपको आपकी यात्रा सुखद बनाने में मददगार बनेगी। यहां एक बात और ध्यान रखने वाली है, वह यह कि- हो सकता है कि टिकट बुक होने के बाद भी स्टेटस में टिकट वेटिंग का ही हो।