आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र ने सीएम से शिक्षक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) का तीन साल से लंबित क्रमोन्नत वेतनमान देने की लगाई गुहार

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश ने शिक्षक संवर्ग के तीन साल से लंबित क्रमोन्नत वेतनमान का मुद्दा उठाया। संघ ने सीएम के नाम ज्ञापन देकर शीघ्र भुगतान की मांग की है।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र ने सीएम से शिक्षक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) का तीन साल से लंबित क्रमोन्नत वेतनमान देने की लगाई गुहार
जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ अन्य पदाधिकारी।

संभागीय अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में रतलाम जिला इकाई ने जिला शिक्षाधिकारी को सौंपा सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्कूल शिक्षा विभाग के नवीन शिक्षक संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ 2018, 2019, 2020 और 2021 में एक ही पद पर कार्यरत रहने के बाद भी तीन साल से नहीं मिल रहा है। इससे शिक्षकों को प्रतिमाह आर्थिक नुकसान हो रहा है। अतः क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ प्रदान करने के आदेश प्रसारित किए जाएं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश ने मप्र के सभी जिलों से ज्ञापन देकर यह गुहार लगाई। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश द्वारा उपरोक्त मांग को लेकर हर जिले से ज्ञापन देने का प्रांतीय आह्वान किया था। इस तारतम्य में पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम जिला शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए। संभा

रतलाम जिले में संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला एवं जिला अध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। संभागीय अध्यक्ष शुक्ला ने क्रमोन्नत वेतन मान लंबित होने से शिक्षकों को होने वाली आर्थिक और तकनीकी परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिलने से वेतन से प्रतिमाह होने वाला एनपीएस अंशदान (राशि) का कटोत्रा भी कम हो रहा है। इसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी जो शिक्षकों का बड़ा नुकसान है। अतः यथाशीघ्र क्रमोन्नत वेतनमान लाभ प्रदान किया जाए।

1 से 5 तारीख तक मिल जाए हमारा वेतन- गौड़

जिलाध्यक्ष गौड़ ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि हर माह नवीन शिक्षक संवर्ग का वेतन का भुगतान प्रतिमाह 1 से 5 तारीख तक हर हाल करवाया जाए। हर माह वेतन भुगतान में काफी देरी होती है। इससे परिवार के जीवन यापन से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुचारु रख पाने में काफी समस्या आती है।

पूर्व बीएसी और सीएसी का वेतन जल्द दिलवाने का कर रहे प्रयास- शर्मा

जिला सचिव राजेश स्वर्णकार ने पूर्व बीएसी और सीएसी के वेतन का भुगतान विगत कई माह से नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने भुगतान अतिशीघ्र करवाने का आग्रह किया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संघ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि इसके लिए प्रयास जारी हैं। इस संबंध में रतलाम डीपीसी से बात की है। चूंकि संबंधित कर्मचारियों की एल.पी.सी. अभी तक प्राप्त नहीं हुई है इसलिए भुगतान डीईओ के माध्यम से सीधे नहीं कर पा रहे हैं। फिर भी प्रयास करेंगे कि किसी भी तरह जल्द से जल्द पूर्व बीएसी और सीएसी के वेतन का भुगतान जल्द से जल्द हो जाय।

ये रहे मौजूद

सम्भागीय उपाध्यक्ष विनोद यादव, जिला महासचिव रामकरण कनेरिया, मनीष द्विवेदी, मुकेश परमार, दीपसिंह राठौर एवं अमरसिंह चौहान आदि।