सावधान ! अगर आपके पास भी आ जाए ऐसी कोई लिंक तो न करें क्लिक, वरना हो जाएगा ऐसा...
सायबर सेल की सक्रियता से एक युवती तकरीबन 60 हजार रुपए की चपत लगने से बच गई। इसलिए आप भी सावधानी बरतें और खबर में दी गई सावधानी बरतें।
सौरभ कोठारी
सायबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए आप किसी भी ऐसी लिंक पर क्लिक न करें जो आपको प्रलोभन देने वाली हो। रतलाम की एक युवती के साथ ऐसा ही हो चुका है। युवती द्वारा कैश बैक की लिंक पर क्लिक करत हुए उसके बैंक खाते से 59 हजार रुपए से अधिक उड़ गए। गनीमत रही कि युवती ने तत्काली पुलिस की मदद ली। सायबर सेल ने सक्रियता दिखाई तो उसे पूरे रुपए मिल गए।
सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अमित शर्मा के अनुसार 16 अगस्त, 2023 की रात लगभग 9.00 बजे एक युवती ने सायबर सेल को सूचना दी। उन्होंने बताया कि फोन-पे एप पर उन्हें एक कैश बैक की लिंक प्राप्त हुई। जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया अज्ञात सायबर ठगों ने उनका फोन हैक कर लिया। कुछ ही पल में उनके खाते से 59 हजार 840 रुपए कटने का मैसेज आया। शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलते ही सायबर सेल ने त्वरित कार्यवाही की। युवती से मिली डिटेल के आधार पर ट्रांजेक्श ट्रैक किया गया। इस पर पता चला कि सायबर ठगों ने क्रोमा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से सोनी कंपनी का एक टीवी खरीदा है।
ऐसे वापस मिले युवती तो ठगे गए रुपए
सायबर सेल ने तत्काल क्रोमा ऑलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से सम्पर्क साथा और धोखाधड़ी की जानकारी दी। उन्होंने ठगों द्वारा खरीदी गई सोनी टीवी की डिलीवरी रोकने तथा युवती की राशि रिफण्ड करने के लिए भी कहा गया। सायबर सेल के आग्रह पर क्रोमा के नोडल ऑफिसर ने भी सक्रियता दिखाई और उक्त ट्रांजेक्शन के आधार पर खरीदी गई सोनी टीवी की डिलिवरी रोक दी। क्रोमा ने ऑर्डर कैंसल कर शिकायतकर्ता युवती को पूरी राशि 59 हजार 840 रुपए भी लौटा दिये। इस कार्य में रतलाम सायबर सेल के उप निरीक्षक अमित शर्मा और आरक्षक विपुल भावसार की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आपके साथ भी हो जाए ऐसा तो डायल करें 1930
उप निरीक्षक अमित शर्मा ने सभी को ऐसी किसी भी कैश बैक या अन्य किसी भी प्रकार के प्रलोभन वाली लिंक पर क्लिक न करें। फोन कॉल आदि पर मिलने वाली लॉटरी इत्यादि की सूचनाओं पर भी ध्यान न दें। फिर यदि ऐसी कोई ठगी हो जाती है तो बिना समय गंवाए पुलिस को सूचना दें। आप सायबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर ठगी की जानकारी दें। शर्मा ने बताया मप्र पुलिस द्वारा समय-समय पर एडवाइजरी जारी की जाती है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाते हैं, उस पर जरूर गौर करें। एडवाइजरी में बताई गई सावदानियों पर अमल कर आप ऐसी ठगी से बच सकते हैं।
पुलिस की इस एडवाइजरी पर करें गौर तो नहीं होंगे ठगी के शिकार
(लेखक वरिष्ठ एवं स्वतंत्र पत्रकार हैं)