BAP सांसद राजकुमार रोत की कार खाई में गिरी, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, सांसद बाल-बाल बचे, देखें वीडियो...
बांसवाड़ा डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की कार रतलाम-बांसवाड़ा सीमा पर कुंडा के पास एक बाइक सवार को बचाने के दौरान 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। बाइक सवार घायल है जबकि सांसद बाल-बाल बच गए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राजस्थान बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत की कार रतलाम-बांसवाड़ा सीमा पर खाई में जा गिरा। हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। हादसे के दौरान बाइक सवार घायल हो गया जबकि सांसद बाल-बाल बच गए। घयल को सांसद रोत ने ही रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया। इसके बाद वे दिल्ली रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत रविवार शाम को कार (RJ12 UB 3625) ms रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के खेरखूंटा गांव में आयोजित आदिवासी चिंतन शिविर कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। कार उनका चालक चला रहा था। उनके साथ वाहन में उनका सुरक्षाकर्मी भी मौजूद था। शाम करीब 4 बजे उनकी कार राजस्थान-बांसवाड़ा सीमा पर स्थित कुंडा गांव के पास से गुजर रही थी तभी एक व्यक्ति बाइक पर सामने से आया। सांसद रोत के चालक ने बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अनियंत्रित बाइक उनके वाहन से आ भिड़ी।
हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। इस दौरान वहीं सांसद का वाहन करीब 10 फीट गहरी खाई में गिर गया लेकिन उन्हें और उनके चालक व सुरक्षाकर्मी को कोई चोट नहीं आई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई थी। सूचना मिलते ही सरवन थाना प्रभारी रंजीत सिंगार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गए थे। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से सांसद की कार को खाई से निकलवाया।
सांसद ने खुद पहुंचाया घायल को मेडिकल कॉलेज
हादसे के बाद सांसद रोत ने अन्य प्राइवेट वाहन से घायल बाइक सवार को रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया। घायल का नाम पंकज पिता प्रभुलाल मईड़ा (30) निवासी ग्राम बावड़ीखेड़ा है। डॉक्टरों द्वारा घायल का परीक्षण और उपचार करने तक सांसद रोत वहीं रुके रहे। इससे वे चिंतन शिविर में शामिल नहीं हो पाए। बाद में रात करीब 8.30 बजे रतलाम से ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
जानकारी मिलने पर भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदू मईड़ा ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायल की कुशलक्षेम जानी।
सांसद बोले- वे सकुशल हैं, चिंता की बात नहीं
हादसे के बाद सांसद राजकुमार रोत ने अपने X हैंडल पर वीडियो जारी कर हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे रतलाम में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, तब हादसा हुआ। उन्होंने ही बाइक सवार घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। सांसद रोत के अनुसार बाइक सवार नशे की हालत में वाहन चला रहा था। सांसद ने कहा कि- 'आप सबकी दुआओं से आज बड़ा हादसा होते टला है। किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है।'
कोई भी साथी चिंतित नहीं हो, कुदरत की कृपा एवं आप सभी की दुआओं से हम सब सुरक्षित है। pic.twitter.com/3UxBoPEGPo
— Rajkumar Roat (@roat_mla) December 1, 2024