अपराध समाचार : ‘बिच्छू’ सहित 6 सटोरियों को माणक चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार, सट्टा संचालक सहित 2 आरोपी फरार

माणक चौक पुलिस ने शहर के तीन इलाकों में दबिश देकर 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सट्टा संचालित करने वाले सहित दो आरोपी फरार हैं।

अपराध समाचार : ‘बिच्छू’ सहित 6 सटोरियों को माणक चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार, सट्टा संचालक सहित 2 आरोपी फरार
माणक चौक थाना पुलिस द्वारा अगल-अलग स्थानों से गिरफ्तार सटोरिए व पुलिस टीम के सदस्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की माणक चौक पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से नकद राशि और सट्टा से संबंधि सामग्री जब्त हुई है। दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

एसपी अमित कुमार (भारतीय पुलिस सेवा) द्वारा सटोरियों के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। इसके अंन्तर्गत एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाड़रिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने सोमवार को बाजना बस स्टैण्ड, मोमिनपुरा मांडली व धानमण्डी में दबिश दी। इस दौरान सट्टा करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अभी दो आरोपी फरार हैं।

ये शामिल रहे टीम में

आरोपियों के पास से 2540 रुपए, सट्टा सामग्री जप्त की गई है। इनके धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। प्रकरण में सट्टा संचालन करने वाला रफीक पिता गफ्फूर घोसी निवासी मांडली मोमिनपुरा रतलाम व गोलू गवली निवासी बाजन बस स्टैंण्ड रतलाम फरार हैं, इनकी तलाश जारी है। सटोरियों धरपकड़ करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, कार्यभारित उप निरीक्षक ए.पी. सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक रमेश चौहान, चीता पार्टी के आरक्षक रणवीर सिंह, गोविंद गेहलोद, चन्द्रशेखर, अविनाश मिश्रा शामिल रहे। 

गिरफ्तार आरोपी

  1. लोकेश पिता जगदीश दर्जी (28), निवासी प्रीतमनगर, रतलाम।
  2. गुड्डू पिता बाबू निनामा (38), निवासी बावड़ी, थाना शिवगढ़।
  3. मोहम्मद रफीक उर्फ बिच्छू पिता अब्दुल रहमान (52), निवासी 73 राजेन्द्र नगर, रतलाम।
  4. रऊफ पिता मोहम्मद रफीक खान (30), निवासी कसाई मण्डी, हाट रोड, रतलाम।
  5. भेरूलाल पिता रुग्नाथ निनामा (28), निवासी ग्राम नंदलई, रतलाम।
  6. अमित उर्फ संतोष पिता राधेश्याम राठौर (38), निवासी 27 हिम्मत नगर, रतलाम।