मप्र विधानसभा निर्वाचन : भाजपा की पांचवीं सूची जारी, 92 प्रत्याशियों में कई नए चेहरे तो कई को 5 साल के बाद मिला मौका, कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे

भाजपा ने शनिवार को 92 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इसमें कई मौजूदा विधायकों के नाम काटे गए हैं। उनके स्थान पर अन्य को अवसर दिया गया है।

मप्र विधानसभा निर्वाचन : भाजपा की पांचवीं सूची जारी, 92 प्रत्याशियों में कई नए चेहरे तो कई को 5 साल के बाद मिला मौका, कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे
मप्र विधानसभा निर्वाचन के लिए भाजपा की 5वीं सूची जारी।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 92 प्रत्याशियों की सूची शनिवार शाम को जारी कर दी। इसमें कई विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है जबकि कुछ के टिकट काटे भी हैं। जिन पर उसमें धर्म एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व सांसद स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय के पुत्र विधायक डॉ. राजेंद्र पाडेय जैसे नाम प्रमुख हैं।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जतन प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर को संपन्न हुई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित समिति क सदस्य मौजूद थे। बैठक में मप्र के शेष रहे 94 प्रत्याशियों में से 92 के नाम फाइनल कर लिए गए थे। बैठक संपन्न होने के बाद से ही सूची का इंतजार किया जा रहा था। जैसी अटकलें लगाई जा रही थी कि भाजपा शेष रही सीटों पर कमजोर विधायकों के टिकट काट सकती है, वैसा ही हुआ। शनिवार को आई सूची में कई मौजूदा विधायकों के नामों की जगह अन्य को मैदान में उतारा गया है।