महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ऐसी लापरवाही, न गांधी उद्यान साफ किया और न ही अन्य तैयारियां की, 2 सस्पेंड, 1 को हटाया और 1 का 7 दिन का वेतन काटा

महत्मा गांधी की पुण्यतिथि की तैयारी में लापरवाही बरतने पर नगर नगर निगम आयुक्त ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड किया तो एक को पद से हटा दिया। वहीं एक कर्मचारी का 7 दिन का वेतन काटने के आदेस दिए।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ऐसी लापरवाही, न गांधी उद्यान साफ किया और न ही अन्य तैयारियां की, 2 सस्पेंड, 1 को हटाया और 1 का 7 दिन का वेतन काटा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहीद दिवस के मौके पर नगर निगम के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई। रविवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाने जब लोग गांधी उद्यान पहुंचे तो वहां न तो सफाई मिली और न ही अन्य तैयारियां ही हुईं थीं। इस पर लोगों ने आक्रोश जताया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम आयुक्त ने चार कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की। दो को निलंबित किया तो एक को पद से ही हटा दिया जबकि एक अन्य का 7 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

स्थानीय गांधी उद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा है। इसका रखरखाव और सफाई आदि के जिम्मेदार नगर निगम की है। इसके लिए निगमकर्मी अधिकृत किए गए हैं। महात्मा गांधी और पुण्यतिथि पर यहां लोग श्रद्धांजलि सभा सहित अन्य आयोजन करते हैं। रविवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि होने से लोग श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे थे लेकिन यहां गेट का ताला भी नहीं खुला था। यहां तक कि उद्यान और प्रतिमा की सफाई और अन्य व्यवस्थाएं भी नहीं की गईं थीं। इससे लोग ने नारजगी जताते हुए उद्यान के सामने ही धरने पर बैठ गए। 

मामला आयुक्त झारिया के संज्ञान में आने पर आयुक्त झारिया ने उपायुक्त विकास सोलंकी को लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अनिल पारा (उद्यान पर्यवेक्षक) और नारायण माली को निलंबित करने के आदेश दिए। उद्यान में सफाई नहीं होने से वार्ड प्रभारी जितेंद्र सांगतो को पद से हटाने तथा स्वास्थ्य विभाग के स्थायीकर्मी मनीष पिता पन्नालाल को का सात दिन के वेतन काटने का आदेश दिया।