महिलाओं का ‘रक्षा कवच’ : ‘स्कूटी पुलिस पार्टी’ करेगी गरबा और धार्मिक स्थलों पर पेट्रोलिंग, गरबा खेलने वाली महिलाओं और बालिकाओं की करेंगी हिफाजत, देखें वीडियो...
नवरात्रि के दौरान महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए रतलाम एसपी ने महिला पुलिस कर्मियों का स्कूटी दल बनाया गया है। यह गरबा और धार्मिक स्थलों पर पेट्रोलिंग कर मनचलों पर कार्रवाई करेगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कम्युनिटी पुलिसिंग को पुख्ता बनाने के साथ ही रतलाम एसपी अमित कुमार लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने गरबा खेलने आने-जाने वाली महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस का स्कूटी दल तैयार किया है। यह दल शहर के धार्मिक और गरबा स्थलों की पेट्रोलिंग कर महिलाओं और बालिकाओं के लिए ‘रक्षा कवच’ की भूमिका निभाएगा।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा खेलने आने-जाने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए गए हैं। इस दिशा में एसपी अमित कुमार द्वारा शनिवार शाम को महिला पुलिस के स्कूटी दल को पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। इस एएसपी राकेश खाखा, ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय, स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा, सूबेदार कैलाश बघेल सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
महिला सुरक्षा के लिए एक और कदम
एसपी अमित कुमार ने बताया महिला सुरक्षा को लेकर रतलाम पुलिस का यह एक और कदम है। इसमें लगभग 25 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। यह दल नवरात्रि त्योहार के दौरान शहर में शाम 7:00 से रात 1:00 बजे तक सभी गरबा पंडालों और धार्मिक स्थलों के आसपास भ्रमण करेगा। इस दौरान दल महिलाओं एवं बालिकाओं की मनचलों से सुरक्षा कर छेड़खानी करने वालों पर नजर रखी जाएगी और किसी ने भी ऐसी कोई हिमाकत की तो उसे सबक भी सिखाएंगी।
त्योहार के बाद भी जारी रहेगी पेट्रोलिंग
नवरात्रि पर्व के बाद भी शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेंगी। त्यौहार के बाद ये सुबह-शाम दोनों समय निकलेंगी। सुबह 9 से 11 बजे तक और शाम को 6 से 8 तक भ्रमण करेगी। यह दल कोचिंग क्लास, कैफे, होटल, रेस्टोरेंट सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जहां भी मनचले दिखाई देते हैं, वहां कार्रवाई करेगी।