भाजपा : रतलाम ग्रामीण के प्रत्याशी मथुरालाल डामर ने संत श्री नर्मदानंद बापजी ने मंत्रोच्चार के साथ किया चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

रतलाम ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ संत श्री नर्मदानंद बाप जी की उपस्थिति में हुआ।

भाजपा : रतलाम ग्रामीण के प्रत्याशी मथुरालाल डामर ने संत श्री नर्मदानंद बापजी ने मंत्रोच्चार के साथ किया चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
भाजपा के रतलाम ग्रामीण विधानसभा उम्मीदवार मथुरालाल डामर के चुनाव का कार्यालय का शुभारंभ करते संत श्री नर्मदानंद बाप जी।

कार्यकर्ताओं ने लिया प्रचंड जीत का संकल्प

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी के रतलाम ग्रामीण विधानसभा चुनाव कार्यालय का मिड वे ट्रीट पर शुभारंभ मंगलवार को हुआ। संत श्री नर्मदानंद बापजी, जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, रतलाम सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य की उपस्थिति में पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी मथुरालाल डामर ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके बाद संत श्री नर्मदानन्द जी ने पूजा-अर्चना की गई। 

इस मौके पर प्रत्याशी डामर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का प्रत्येक कार्यकर्ता व आम नागरिक विधायक होगा। किसानों व गरीब लोगों के लिए जो जन कल्याणकारी काम अब तक भाजपा सरकार ने किए हैं, इन्हीं कार्यों को आगे बढ़ाने का उन्होंने संकल्प लिया है। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का हर कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अबकी बार 60 हजार पार का जो नारा दिया है उसे सार्थक करेंगे। कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक जीत का संकल्प दोहराया।

ये रहे मौजूद

चुनाव कार्यालय शुभारंभ में पूर्व कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, विधानसभा विस्तारक हितेंद्र राजपुरोहित, जनपद अध्यक्ष, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पार्टी, मोर्चा, मंडल व प्रकोष्ठ के प्रदेश, जिला, मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

ग्रामीण मंडल में हुआ स्वागत, गौशाला में की सेवा

प्रत्याशी डामर ने सुबह पहले घटवास स्थित गौशाला में परम् पूज्य दिनेश जी व्यास से भेंट कर उनका स्नेहाशीष प्राप्त किया और गौमाता की सेवा की। इसके बाद ग्राम बिबड़ोद में भाजपा चंद्रशेखर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। यहां कार्यकर्ताओं ने ‘जन - जन का हाथ भाजपा के साथ’ का नारा दिया। इसी तरह मऊ फंटे पर भाजपा के शबरी मंडल के कार्यकर्ताओ से भेंट की व भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण किया।